
-हंगामे के बाद पादरी पुलिस हिरासत में
-हिंदू संगठनों ने कार्यवाही को लेकर दी पुलिस को तहरीर
( दैनिक अयोध्या टाइम्स )
फरीदपुर! फरीदपुर के मोहल्ले के घर में पादरी उसकी पत्नी बेटा और बेटी द्वारा प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाकर हिंदू संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा काटा मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पूछताछ के बाद ईसाई धर्म का पादरी पुलिस ने हिरासत में ले लिया हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की!
नगर के मोहल्ला फरखपुर होली चौराहे के पास निवासी जितेंद्र गुप्ता के मकान में कुछ ईसाई मिशनरियों के द्वारा हिंदू धर्म के कमजोर तबके व अशिक्षित महिलाओं को बच्चों के लिए बहला फुसलाकर ईसाई धर्म में परिवर्तन करने के लिए हर रविवार को धर्मांतरण करने के लिए तैयारी होती है और लालच के तौर पर रुपए पैसे नौकरी मकान व ईसाई धर्म में शादी करवाने का लालच दिया जाता है ऐसे धर्मांतरण करवाने के लिए विदेश से धन की फंडिंग की जाती है हिंदू धर्म की महिलाओं बच्चों का पुरुषों को हिंदू धर्म के देवी देवताओं के प्रति भड़काया जाता है और हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए कई प्रकार से बदनाम किया जाता है घर के अंदर ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा और धर्मांतरण करने की जानकारी हिंदू जागरण मंच पितांबरपुर के कार्यकर्ताओं को हो गई उन्होंने पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंच कर धर्मांतरण का विरोध कर हंगामा काटा मौके पर पहुंची पुलिस ने ईसाई धर्म के मिशनरियों से पूछताछ कर प्रार्थना सभा की परमिशन मांगी लेकिन दिखानहीं पाए उल्टा पुलिस पर हावी होने लगे पुलिस पूछताछ में पता लगा की बिधर्मी लाल जी नाम के पादरी जो ग्राम मुंगेश्वर थाना व जनपद मऊ उत्तर प्रदेश अपनी पूरी टीम के साथ जितेंद्र गुप्ता के मकान में किराए पर रहता है और काफी लंबे समय से प्रार्थना सभा का आयोजन कर रहा है दूसरी तरफ लाल जी ने अपनी सफाई में बताया कि ना तो उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन किया है ना ही वह किसी दूसरे का धर्म परिवर्तन घर के अंदर करा रहे हैं कुछ समय पहले दिल्ली इलाज के लिए गए थे जहां सफदरजंग अस्पताल में कुछ ईसाई मिशनरी मिले और इलाज के साथ प्रार्थना के लिए कहा बाद में उसके बाद में प्रार्थना सभा का आयोजन करने लगे जिससे बह ठीक हो गए फिलहाल हिंदू जागरण मंच की तहरीर पर पुलिस मैं ईसाई धर्म के पादरी बिधर्मी लाल जी को हिरासत में ले लिया मंच के कार्यकर्ता पादरी पर कार्रवाई को लेकर पुलिस को तहरीर दे चुके हैं!
इस दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रांत शिव कुमार भाटी विधि प्रमुख, सत्यपाल सिंह यादव जिला अवैध गतिविधि प्रमुख, सुनील श्रीवास्तव नंदवंशी नगर उपाध्यक्ष, मोहित शर्मा नगर मंत्री,पुत्तू लाल नगर उपाध्यक्ष, रघु प्रताप नगर महामंत्री, गौरव श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष, नगर मंत्री रवि सिंह, शाखा कार्यवाहक अभिषेक सिंह, शिवम,नरेश राठौर, जंडेल सिंह, करन, सत्यम गौड़, गोपाल यादव, पंकज सक्सेना के अलावा तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे!