​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार​मानवाधिकार संगठन में मची रार: पूर्व उपाध्यक्ष पर वापसी के लिए बनाया जा रहा अनैतिक दबाव - सोनभद्र: ब्लैक आउट मॉक ड्रिल से परखी गई आपदा प्रबंधन की तैयारियां - ​सोनभद्र: विण्ढमगंज पुलिस ने नाकाम की गोवंश तस्करी की बड़ी साजिश, पिकअप समेत तस्कर गिरफ्तार - अनपरा पुलिस व साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई, साइबर फ्रॉड पीड़ित को ₹10 हजार की राशि वापस - सोनभद्र पुलिस की नई पहल: ‘पुलिस सतर्क मित्र’ से अब हर नागरिक बनेगा सुरक्षा का भागीदार

जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन

जिला व्यापार मण्डल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विशेष बैठक का आयोजन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, January 23, 2026

An aware voter is a symbol of an aware nation: Sheetal Tandon

सहारनपुर । उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय रेलवे रोड स्थित जिला मुख्यालय कार्यालय पर एक विशेष बैठक का आयेाजन किया गया। जिसको सम्बोधित करते हुए व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि प्रत्येक मतदाता का जागरूक रहना अति आवश्यक है और यह जागरूकता ही जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक व मतदाता होना हम सबके लिए गौरव की बात है।

राष्ट्रीय मतदान दिवस जो कि सन 2011 से प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है, ये मतदाताओं को जागरूक करने और उनके अधिकारों व कर्तव्यों की भी याद दिलाने का दिन है। प्रत्येक मतदाता को चुनाव में सोच समझकर अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। क्योंकि मतदाताओं के एक-एक मत से ही लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय चुनाव व दूसरे अन्य चुनावों से हम जनप्रतिनिधि चुनते हैं और उन्हीं से ही देश की सभी संस्थाओं का भविष्य जुड़ा है।

ऐसे में मतदाता दिवस पर हमें इस बात की शपथ लेनी है कि हम राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 व 2022 के विधानसभा चुनाव, तथा 2019 व 2024 के लोकसभा चुनाव व पिछले नगर निगम के चुनाव में सहारनपुर जनपद में रिकार्ड मतदान हुआ था और इन सभी चुनावों में व्यापार मण्डल द्वारा व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था। इस अवसर पर व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा मतदान करने की शपथ भी ली गयी।

टण्डन ने कहा कि भारत के मतदाताओं के हाथ में देश व प्रदेश का भविष्य है और जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा प्रत्येक मतदाता को मतदान करने की अपील की गयी है, उसका भी प्रचार व प्रसार विभिन्न माध्यमों से आज जिला व्यापार मण्डल द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापार मण्डल की राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक प्रक्रिया के प्रचार प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका रही है, क्योंकि सभी व्यापारी प्रतिनिधि एक जागरूक मतदाता हैं।

इस अवसर पर व्यापारियों ने नेता जी सुभाष चन्द बोस की जयंती ,पर उन्हंे नमन किया तथा सभी को बसंत पंचमी एवं यूपी दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा , जिला कोषाध्यक्ष कर्नल संजय मिडढा, पवन गोयल, राजीव अग्रवाल, रमेश डाबर,संदीप सिंघल, संजीव सचदेवा, अनिल गर्ग, अभिषेक भाटिया, प्रवीन चांदना,अशोक मलिक, बलदेव राज खुंगर आदि व्यापारी शामिल रहे।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले