चकमार्ग कब्जे पर बवाल: एसडीएम कैराना के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा, मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना के आरोप - नरेन्द्र मोदी ने पवित्र प्रकाश उत्सव पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन किया - सुमन मिड्ढा की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, व्यापारिक व राजनीतिक जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - राष्ट्रीय लोकतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का 47वां का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया - कुल्हाड़ी से 26 वार कर पति को मार डाला: घटनास्थल पर टूटा बेलन, खून से सना सिलबट्टा दे रहे थे बर्बरता की गवाहीचकमार्ग कब्जे पर बवाल: एसडीएम कैराना के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा, मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना के आरोप - नरेन्द्र मोदी ने पवित्र प्रकाश उत्सव पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन किया - सुमन मिड्ढा की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, व्यापारिक व राजनीतिक जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - राष्ट्रीय लोकतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का 47वां का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया - कुल्हाड़ी से 26 वार कर पति को मार डाला: घटनास्थल पर टूटा बेलन, खून से सना सिलबट्टा दे रहे थे बर्बरता की गवाही

सुमन मिड्ढा की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, व्यापारिक व राजनीतिक जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

विपक्षी दलों के प्रतिनिधि एवं समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े हजारों लोगों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, December 27, 2025

A large crowd gathered at Suman Middha's memorial service, with the business and political world paying their heartfelt tributes.

सहारनपुर। वरिष्ठ समाजसेवी कृष्ण लाल मिड्ढा की धर्मपत्नी एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता कर्नल संजय मिड्ढा की माताजी स्वर्गीय सुमन मिड्ढा की श्रद्धांजलि सभा शनिवार को हरि मंदिर, आवास विकास में आयोजित की गई। दोपहर 2 बजे आरंभ हुई श्रद्धांजलि सभा में सहारनपुर सहित आसपास के क्षेत्रों से व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के नेता, विपक्षी दलों के प्रतिनिधि एवं समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े हजारों लोगों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा को शाकंभरी देवी शंकराचार्य सरस्वती भैरवतंत्र आचार्य श्री सहजानंद जी महाराज , महामंडलेश्वर धीरजानंद जी ने संबोधित करते हुए स्वर्गीय सुमन मिड्ढा के सरल, सेवा भाव से परिपूर्ण और धार्मिक जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणास्रोत रहा है और ऐसे व्यक्तित्व सदैव लोगों के हृदय में जीवित रहते हैं।

श्रद्धांजलि सभा में प्रथम महापौर संजीव वालिया , इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन से गौरव चोपड़ा, चपाती बैंक से भाजपा युवा नेता मनीष अरोड़ा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा व राकेश जैन, जिला व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष शीतल टंडन, महेंद्र तनेजा , सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक मनोचा एवं महामंत्री पुनीत चौहान, एमपी सिंह चावला, सुरेंद्र मोहन सिंह चावला, चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी, राहुल लखनपाल शर्मा , डॉ. पंकज खन्ना, डॉ अनुपम खन्ना , डॉ मोहन सिंह , बबली पुंडीर सहित , रमेश अरोड़ा अनेक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त पूर्व मंत्री सरफराज खान, एमएलसी शाहनवाज खान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी महेंद्र तनेजा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी , वरिष्ठ समाजसेवी रम्मी धवन , पार्षद मुकेश गक्कड़, नीरज शर्मा , दिग्विजय सिंह चौहान , संजय गर्ग , व्यापारी नेता संजय धींगरा , महेंद्र सचदेवा , दलजीत कोचर, यशपाल मैनी, प्रवीण सडाना, अनिल सडाना , प्रमोद सडाना , संजय अरोड़ा , राधेश्याम नारंग , जोधबीर सिंह , सहित सैकड़ों राजनीतिक एवं सामाजिक हस्तियों ने श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित वक्ताओं ने स्वर्गीय सुमन मिड्ढा के सामाजिक योगदान को याद करते हुए कहा कि वे हमेशा सरल स्वभाव, मिलनसार व्यक्तित्व और सेवा भावना के लिए जानी जाएंगी। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण भावुक एवं शोकपूर्ण बना रहा।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले