नरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया तथा ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई - नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पराक्रम दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया - 'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजारनरेंद्र मोदी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया तथा ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई - नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पराक्रम दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया - 'इस्तीफावीर' लॉरेंस एंथोनी की घिनौनी पलटी: पहले संगठन को कोसा, अब पत्रकार को बलि का बकरा बनाकर चाट रहे अपनी जूठन! - हाथीनाला पुलिस ने गोवध व पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित वारंटी को दबोचा - साइबर ठगी की शिकार महिला के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पिपरी पुलिस ने वापस कराए 20 हजार

फेरों से पहले टूटी शादी; दूल्हा 20 लाख रुपए, कार की मांग पर अड़ा, बारात लौटी

दूल्हा उसके पिता और जीजा पुलिस हिरासत में

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, December 13, 2025

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक शादी उस समय टूट गई, जब फेरों से पहले दूल्हा और उसके परिजन ब्रेजा कार और 20 लाख रुपये नकद की मांग पर अड़ गए। काफी समझाने के बाद भी जब दूल्हा पक्ष नहीं माना तो हंगामा हो गया। सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस ने दूल्हा, उसके पिता और जीजा को हिरासत में ले लिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी मुरली मनोहर की बेटी ज्योति की शादी नई बस्ती माधोबाड़ी (थाना प्रेमनगर) निवासी ऋषभ, पुत्र राम अवतार, के साथ करीब आठ माह पहले तय हुई थी। मई माह में शहर के एक बड़े होटल में सगाई हुई थी, जिस पर लड़की पक्ष ने करीब तीन लाख रुपये खर्च किए थे। सगाई के दौरान लड़के को सोने की अंगूठी, चेन और पांच लाख रुपये नकद दिए गए थे।
गुरुवार को लड़की पक्ष लग्न लेकर पहुंचा, जिसमें एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन के साथ शगुन के रूप में एक लाख बीस हजार रुपये नकद दिए गए। शुक्रवार देर रात बारात सदर बाजार स्थित युगवीणा मैरिज हॉल पहुंची, जहां धूमधाम से स्वागत किया गया।
शादी की रस्में चल रही थीं, तभी फेरों से ठीक पहले दूल्हा पक्ष ने 20 लाख रुपये नकद और ब्रेजा कार की अतिरिक्त मांग रख दी। आधी रात होने और कार उपलब्ध न होने की बात कहने पर दूल्हा पक्ष ने कार की कीमत के बराबर नकद रकम देने की मांग कर दी। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और बारात वापस लौटने लगी।
घटना की सूचना मिलने पर कैंट पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा ऋषभ, उसके पिता राम अवतार और जीजा को हिरासत में ले लिया। लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि शादी तय कराने वाले सिकलापुर निवासी इंद्रपाल ने भी उन्हें लगातार गुमराह किया।
लड़की पक्ष का कहना है कि शादी में करीब 15 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं और रस्मों के दौरान दूल्हा व उसके परिजनों को सोने की चेन, अंगूठियां और नकदी भी दी गई थी।
कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की पक्ष की तहरीर मिलने के बाद दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले