मध्य प्रदेश ब्यूरो मंगल देव राठौर
मध्य प्रदेश के जिला सागर में बुंदेलखंड प्रेस क्लब द्वारा आयोजित बुंदेलखंड यंग अचीवर्स अवार्ड–2025 समारोह में वेदिका फाउंडेशन को मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह के करकमलों से सम्मान प्राप्त हुआ। यह जानकारी प्रदान करते हुए युवा समाजसेवी रहली विधान सभा की शिल्पी अभिषेक भार्गव ने बताया कि सागर में आयोजित इस गरिमामय आयोजन के अवसर पर विधायक शैलेन्द्र जैन, विधायक प्रदीप लारिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, सागर महापौर संगीता सुशील तिवारी एवं अन्य सम्मानित गणमान्यजन की गरिमामयी उपस्थिति रही।
यह सम्मान हमारे लिए केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने के संकल्प की सशक्त पुष्टि है। वेदिका फाउंडेशन निरंतर जनसेवा, मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक दायित्व के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है—यह सम्मान उसी समर्पण को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करता है। इस गरिमामयी अवसर हेतु बुंदेलखंड यंग अचीवर्स अवार्ड की समस्त टीम, बुंदेलखंड प्रेस क्लब तथा हमारे सभी सहयोगियों और शुभचिंतकों का हृदय से आभार। आपका विश्वास ही हमारी प्रेरणा है, और सेवा ही हमारा संकल्प।







