मुसाफिरखाना अमेठी
पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस क्षेत्र भ्रमण वाहन चेकिंग के दौरान तमंचा व 12 बोर जिंदा कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की।
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह उपनिरीक्षक सौरव सिंह यादव मय हमराही कोतवाली पुलिस के साथ क्षेत्र भ्रमण वाहन चेकिंग के दौरान तमंचा व 12 बोर जिंदा कारतूस के साथ मोबीन पुत्र अब्दुल सकूर निवासी ग्राम हरदोइया थाना कोतवाली मुसाफिरखाना को गिरफ्तार किया कोतवाली पुलिस गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की।
रिपोटर विजय कुमार सिंह






