सपाइयों ने ज्ञापन सौंपकर की निर्धारित समय सीमा में अधिकतम मतदाताओं के फार्म भरवाने व उनकी सही फीडिंग करवाने की मांग।
पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रियंक हरिविजय त्रिपाठी धीरू की अगुआई में सपाइयों ने उप जिला मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।
गौरीगंज, अमेठी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान एसआईआर फार्म की धीमी प्रगति को लेकर समाजवादी पार्टी के गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रियंक हरिविजय त्रिपाठी धीरू ने गुरुवार को सपाइयों के साथ गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से कहा कि मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अब तक कुल 389 बूथों में से 110 से अधिक बूथों पर एस आई आर फार्म की फीडिंग 60 प्रतिशत से कम है वहीं सभी बूथों की फीडिंग देखने से प्रतीत हुआ है कि अब तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के फार्म की फीडिंग तीसरे आप्शन में की गई है वहीं गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के कुछ बूथों की एसआईआर फार्म की फीडिंग 30 प्रतिशत से भी कम है जो लोकतंत्र व लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए गम्भीर चिंता का विषय है।
पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रियंक हरिविजय त्रिपाठी धीरू ने सपाइयों के साथ उप जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण अभियान एसआईआर के तहत 11 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में जुटे बीएलओ व अन्य कर्मियों के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा कर्मियों को लगाकर निर्धारित समय सीमा में अधिकतम मतदाताओं के एसआईआर फार्म भरवाने व उनकी सही फीडिंग करवाने की मांग की है।
इस अवसर पर पूर्व सपा विधानसभा प्रत्याशी प्रियंक हरिविजय त्रिपाठी धीरू,पूर्व विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गिरीश यादव,पूर्व जिला प्रवक्ता विजय यादव, चन्द्र भान यादव,परमानंद शुक्ल,प्रदीप मिश्र,अरुण कुमार दुबे ,अशोक कुमार सहित सपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।






