सोयल आलम रिपोर्टर सुपौल बिहार
बिहार । सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड अंतर्गत महेशपुर पंचायत अंतर्गत जीवछपुर में लगने वाले संतो बाबा धाम में भयंकर मारपीट और अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल आम जनताओ में देखा गया। जीवछपुर पंचायत अन्तर्गत प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को संतो बाबा के परिसर में यहां धाम लगता है जहां दुर -दूर से बीमार, विकलांग, मुख बधिर,मानसिक रोगी ,भूत-प्रेत बाधित ,पीड़ित आदि को लेकर पहुंचते हैं इसमें दूर-दूर से आए हुए लोगों को वाहन रखने को लेकर स्थानीय असामाजिक तत्वों द्वारा भयंकर मारपीट की गई प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि धाम में किसी प्रकार की सामाजिक या प्रशासनिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहाँ मनमानी ढंग से रुपये लेकर रसीद काटा जाता है और सीरियल नंबर पर भी धाम में भगता द्वारा नहीं देखा जाता है एवं कई दर्जन स्थानीय युवक कार्यकर्ता इधर-उधर घूमते रहते हैं।
इसी मामले में आज वहां वाहन को लगाने को लेकर दो लोगों के बीच कहां सुनी हुई जिसमें अंधाधुन डंडे की मार चलने लगी जिससे बाहर से आए महिलाएं भी बुरी तरफ पीटी गयी ,जख्मी भी हुई । ना यहां प्रशासन की व्यवस्था है और ना ही किसी प्रकार की सरकारी परमिशन है। धाम लगाने की व्यवस्था है यहां ट्रस्ट के नाम पर मनमाने ढंग से रुपये वसूल किया जाता है और अंध भक्तों के जामवाड़ा लगा रहता है।घटना के उपरांत समय पर प्रशासन पहुंच कर आक्रोश जनताओं को शांत किया और प्रशासन के द्वारा मामला को देखते हुए जांच का आश्वासन दिया है।







