अजय कुमार/सहरसा
बिहार। राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय में भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अन्तरविद्यालय विजुअल आर्ट प्रतियोगिता-2025-26 आयोजित हो रही है। कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु प्राचार्य प्रो डॉ गुलरेज रौशन रहमान ने सोमवार को महाविद्यालय के खेल संयोजक आओर प्राध्यापकों के साथ विमर्श किया। प्रतियोगिता का उद्धाटन बीएनएमयू कुलपति प्रो डॉ विमलेन्दु शेखर झा के द्वारा की जाएगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा एवं संस्कृति परिषद् के निदेशक डॉ मो अबूल फजल एवं उपनिदेशक डॉ जैनेन्द्र कुमार उपस्थित रहेंगे।
उद्धाटन सत्र की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ गुलरेज रौशन रहमान द्वारा की जाएगी । समापन सत्र के मुख्य अतिथि कुलसचिव प्रो डॉ अशोक कुमार ठाकुर होंगे। कार्यक्रम महाविद्यालय के इनडोर स्टेडियम में 11.00 बजे प्रारंभ होगी। प्राचार्य डॉ गुलरेज सर कहा है कि महाविद्यालय में प्रतियोगिता के आयोजन से विजुअल आर्ट से संबंधित छात्र-छात्राओं को अपने कौशल एवं मौलिक सृजनात्मकता के विकास में मदद मिलेगी ।







