सुभाष सहरसा
सहरसा- जिला के बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र स्थित गैस एजेंसी के समीप सोमवार सुबह करीब 4 बजे घने कुहासे के बीच हुई। एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर सड़क किनारे करीब 15–20 फीट गहरे जलकुंभी भरे पानी में जा गिरे। पानी में गिरते ही दोनों ने चीख-पुकार मचाई। जिसमें से पीछे बैठे 70 वर्षीय दरोगी प्रसाद यादव किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए। जबकि आगे बैठे युवक गहरे पानी और जलकुंभी में फंसकर लापता हो गए।
हादसे की सूचना पर आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और स्थानीय प्रशासन भी पहुंच गया। ग्रामीणों और प्रशासन की टीम ने नाव व तैराकों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला। लंबे समय तक पानी में फंसे रहने के कारण युवक की डूबने से मौत हो चुकी थी।
वहीं मृतक घायल की पहचान सलखुआ थाना क्षेत्र के सलखुआ वार्ड संख्या 3 निवासी राम कुमार के पुत्र गौरव कुमार, उम्र लगभग 22 वर्ष, के रूप में हुई। बाइक पर पीछे बैठे सलखुआ निवासी सुमरीत मंडल के पुत्र दरोगी प्रसाद यादव, उम्र करीब 70 वर्ष, तैरकर बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई। बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति किसी गांव निमंत्रण में शामिल होकर अपने गांव सलखुआ लौट रहा था।







