अजय कुमार/सहरसा
बिहार। नारायण मेडिकल कॉलेज में सोमवार से एमबीबीएस सत्र 2025-26 बैच की विधिवत पढ़ाई शुरू हो गई है। सत्र की शुरुआत संस्थान के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. दिलीप झा, डीन प्रोफेसर मनोज यादव, डॉ. रमेश सिंह, डॉ. आराधना व फेकल्टी प्रोफ़ेसरों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्रों को एप्रोन पहनाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ हीं पढ़ाई के प्रति सजग रहने की सलाह भी दी गई ताकि माता पिता अभिभावक के साथ-साथ संस्थान का नाम रौशन हो।
इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी मुकुंद माधव, मीडिया प्रभारी संतोष सिंह तोमर सहित अन्य मौजूद थे। ज्ञात हो कि बिहार सरकार के द्वारा मेडिकल कॉलेज स्थापना की भी घोषणा की गई है। लेकिन उस दिशा में अभी तक कोई पहल शुरू नहीं हुई है।वहीं कोसी जैसे पिछड़े क्षेत्र में निजी संस्थान के दो दो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कार्य कर रहे है।मीडिया प्रभारी संतोष तोमर ने बताया कि नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कोसी क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है।
इस संस्थान के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में समय समय पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है। साथ-साथ गंभीर रोग से पीड़ित रोगियों की पहचान कर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सही इलाज किया जाता है।उन्होने बताया कि हर्ट मरीज एवं कैसर पीड़ित लोगों को काफी सहूलियत हो रही है।जिसके कारण लोग अब पटना दिल्ली के बजाय नारायण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में अपना सुरक्षित इलाज करवाकर रोग मुक्त हो रहे है।







