अजय कुमार सहरसा
बिहार। शिक्षा विभाग द्वारा स्थापित बिहार बाल भवन किलकारी में आगामी बाल दिवस के अवसर पर बच्चों की मनोरंजन तथा सर्वांगीण विकास के लिए ‘बाल उमंग पखवाड़ा’ का आयोजन दिनांक 13 से 30 नवम्बर किया जा रही है। इस अवसर पर मैजिक शो, पंडित जवाहरलाल नेहरु की जीवन यात्रा पर कहानी वाचन, नृत्य नटिका, दादी की चौपाल, चित्रकला प्रतियोगिता, पिकनिक, चेस प्रतियोगिता तथा अलबेला ड्रेस प्रतियोगिता इत्यादी कार्यक्रमों का निःशुल्क आयोजन किया किया जा रहा है।
बाल उमंग पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के एकलव्या सेट्रल गर्ल्स स्कूल, विज़न इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्य कोचिंग सेंटर, मध्य विद्यालय न्यू कॉलोनी, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सहरसा, रेडियंट पब्लिक स्कूल, ग्रीन फील्ड स्कूल, सनशाइन पब्लिक स्कूल, रूपवती कन्या मध्य विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय, बूचन साह मध्य विद्यालय गाँधी पथ, केन्द्रीय विद्यालय सहरसा, अनुग्रह नारायण सिंह +2 विद्यालय, डी. ए. वी पब्लिक स्कूल, उचित सिंह प्राथमिक विद्यालय नरियार, उचित सिंह प्राथमिक विद्यालय नया बाज़ार, अति पिछड़ा कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय सतर कटया, पी. एस. पंचवटी, मध्य विद्यालय कोशी कॉलोनी, शांति मिशन अकाडमी, जूनियर डी. पी. एस, डीपीएस एवं अन्य विद्यालयों के लगभग 200 से 300 बच्चों ने अपनी भागिदारी सुनिश्चित की l
इस प्रतियोगिता में बच्चों को तीन वर्गों (अंडर 9/अंडर 13/ ओपन) में बांटा गया जिसमे में बच्चों ने अपनी तार्किक सोच, रणनीतिक क्षमता, रचनात्मकता एवं बौद्धिक क्षमताओं से सबका मन मोह लिया l साथ ही इस प्रतियोगिता में सभी वर्गो में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को मैडल, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया, तथा अन्य प्रतिभागी सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
अंडर 9 वर्ग में प्रथम स्थान पर यस्वीर कुमार (मध्य विद्यालय समानी सहरसा, द्वितीय स्थान पर रोनक कुमार गुप्ता (आदर्श आवासीय मध्य विद्यालय शिक्षण संघ सहरसा), तृतीय स्थान पर साकेत विश्वास (डी ए वी पब्लिक स्कूल) प्राप्त किया l अंडर 13 वर्ग में प्रथम स्थान पर हर्षित कुमार (मध्य विद्यालय समानी सहरसा), द्वितीय स्थान पर प्रेम प्रकाश (श्री राम सेकेंडरी स्कूल), तृतीय स्थान पर निशांत कुमार (बुद्धा पब्लिक स्कूल) प्राप्त कियाl एवं ओपन में प्रथम स्थान पर हर्षित आनंद (एस एम् कार्मिल स्कूल), द्वितीय स्थान पर शुभम कुमार (अनुग्रह नारायण सिंह +2 विद्यालय), तृतीय स्थान पर हर्ष कुमार (शांति मिशन अकादमी) प्राप्त किया ।
इस अवसर पर हस्तकला तथा चित्राकला विधा के बच्चों ने वेस्ट मटेरियल का अभिनव उपयोग कर विभिन्न प्रकार के सामग्रियों से सम्पूर्ण बाल भवन परिसर को आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया, जो पर्यावरण संरक्षण एवं रचनात्मकता का अद्भुत सन्देश प्रस्तुत करता है ।इस अवसर पर किलकारी बिहार बाल भवन के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक, प्रणव भारती, ने कहा बाल उमंग पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में तार्किक सोच, रणनीतिक क्षमता और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।
प्रतिभागियों ने अत्यंत अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण माहौल में प्रतिस्पर्धा करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने खेल के नियमों का पालन करते हुए बेहतरीन खेल भावना का परिचय दिया ।इस सफल आयोजन का संचालन शतरंज प्रशिक्षिका प्रेरणा कुमारी एवं शतरंज विधा के सीनियर बच्चों हर्ष, जिया, आयुषी, शुभम, प्रेम प्रकाश इत्यादि ने सहयोग किया।
साथ ही कार्यालय कर्मी में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी मधु कुमारी, सहायक लेखा पदाधिकारी विश्व विजय झा, नामांकन प्रभारी मौसमी कुमारी,हस्तकला प्रशिक्षक विकास भारती, तबला प्रशिक्षक निभाष कुमार, नृत्य प्रशिक्षिका आर्ची कुमारी, कंप्यूटर प्रशिक्षिका शिखा कुमारी, चित्रकला प्रशिक्षिका अन्नू कुमारी, कराटा प्रशिक्षक राम कुमार, बाल सहयोगी आयुष राज तथा अन्य लोगों ने विशेष भूमिका निभाई।




