जिला ब्यूरो चीफ कटिहार
कटिहार-कटिहार समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में शनिवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में आईसीडीएस की सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिकाओं ने भाग लिया।
बैठक में जिले के कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को समय पर एनआरसी में भर्ती कराने, लाभार्थियों का शत-प्रतिशत एफ आर एस पूरा कराने, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के बीच समय पर टी एच आर वितरण सुनिश्चित करने तथा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर गंभीर चर्चा हुई। साथ ही सेविका-सहायिका एवं महिला पर्यवेक्षिका की लंबित नियुक्तियों को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने परियोजनावार पोषाहार वितरण, पोषण ट्रैकर पर गुणवत्तापूर्ण डेटा एंट्री, कुपोषण की स्थिति, सक्षम आंगनबाड़ी केंद्रों और निरीक्षण रिपोर्ट की भी समीक्षा की। उन्होंने कम प्रगति वाले परियोजना अधिकारियों को नवंबर माह में हर हाल में लक्ष्य हासिल करने का आदेश दिया।
जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति और मेनू के अनुसार पोषाहार वितरण के मानकों पर काम करें। निरीक्षण के दौरान सेविका-पर्यवेक्षिका यह सुनिश्चित करें कि पोषण ट्रैकर पर दर्ज सभी बच्चों की वृद्धि की नियमित निगरानी हो। डीएम ने अधिकारियों को यह भी स्पष्ट निर्देश दिया कि गृह भ्रमण कर लाभुकों को कुपोषण से बचाव, आहार व स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी परामर्श दिया जाए।




