सुवेश राज
बिहार। बिहार/दरभंगा में आज अहले सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है। घटना सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा-मुजफ्फरपुर मार्ग की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आननफानन में सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई है।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कॉर्पियो दिल्ली मोड़ बस स्टैंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई है। उनका कहना है कि गाड़ी तेज गति से अनियंत्रित होकर हवा में उछलते हुए एक लेन से विपरीत लेन पर चली गई और डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि तीन यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना सबसे पहले एक ट्रक चालक ने हाईवे पुलिस को दी। सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस के इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
उन्होंने गाड़ी में फंसे हुए घायलों को किसी तरह बाहर निकलवाया और उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मधेपुरा जिला के रैभी गांव निवासी प्रमोद यादव के पुत्र गुड्डू कुमार अपनी मां का पटना के आईजीआईएमएस से इलाज करवा कर वापस अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान यह घटना हो गई।
इस घटना में गुड्डू के मामा, मौसा और स्कॉर्पियो के चालक की मौत हो गई है, जबकि गुड्डू कुमार की बीमार मां के पैर टूट गए हैं। हाइवे मोबाइल के शशिभूषण सिंह ने बताया कि उन्हें एक ट्रक वाले ने घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद उन्होंने मौके से वाहन के भीतर से फंसे लोगों को निकलवाकर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें तीन की मौत हो गई। चार लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा हैं। फिलहाल घायलों से बातचीत नहीं हो पा रही है।




