अजय कुमार सहरसा
बिहार। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री [ संगठन ] – सह – प्रभारी पूर्णिया, कोशी एवं भागलपुर प्रमंडल के अनिल कुमार साहा ने भारतीय जनता पार्टी से एवं बिहार सरकार से उपरोक्त मांगों को रखा है । श्री साहा ने बताया की वैश्य समाज भारतीय जनता पार्टी का पूर्व से ही कोर वोटर रहा है एवं एक थोक समर्थित वोटर है ।
पहले या वर्तमान में भी जो भारतीय जनता पार्टी को या एनडीए को अपार बहुमत मिला है उसमें मुख्य रूप से बिहार के वैश्यसमाज का योगदान रहा है।वैश्यसमाज में कई वैश शिरोमणि हो सकते हैं और हैं भी लेकिन वैश्य समाज का सरकार में या पार्टी में योगदान के अनुसार जो हक मिलना चाहिए वह हक नहीं मिल रहा है। वर्तमान में बिहार सरकार का जो गठन हुआ है उन में वैश्यसमाज को जो प्रतिनिधित्व सरकार में मिलना चाहिए या यूं कहे विभाग मिलना चाहिए वह विभाग नहीं मिला जो वैश्य समाज को संतुष्ट कर सके।
श्री साहा ने बताया कि मैं शुरू से ही गृह मंत्रालय का प्रभार वैश्य समाज के किसी कद्दावर नेता को देने के लिए लगातार प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आवाज़ उठाने काम किया था चुके विगत दिनों में एनडीए की सरकार में जो हत्याएं और अपराध की घटना घटी है।उसमें सबसे ज्यादा वैश्य समाज पीड़ित रहा है। खैर जो भी हो वैश्य समाज के नेताओं को गृह मंत्रालय का प्रभार मिलना चाहिए नहीं मिला जो भी हो अब जो बचा है।
अंत में मेरा भारतीय जनता पार्टी से और बिहार सरकार से मांग होगा की बिहार विधानसभा का अध्यक्ष के पद पर या भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर वैश्य समाज के पुरोधा वैश्य शिरोमणि संपूर्ण वैश्य समाज के कद्दावर नेता बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को उपरोक्त पद पर सुशोभित करना चाहिए जिससे वैश्य समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा और जो समर्थन भारतीय जनता पार्टी या एनडीए की सरकार के लिए वैश्य समाज का समर्थन रहा है आगे वह और भी मजबूती से रहेगा ।




