अजय कुमार सहरसा
बिहार। कहरा प्रखंड के बरियाही बाजार स्थित शांति मिशन एकेडमी विद्यालय परिसर में रविवार को फ्यूजन फेयर 2015-16 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला के कई गणमान्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य अजय कुमार सिंह तथा अन्य अतिथियों में जिला सब-रजिस्टार डॉ. भास्कर ज्योति, रमेश झां महिला कॉलेज की पूर्व प्राचार्या रेणु सिंह, केन्द्रीय विद्यालय के पूर्व प्राचार्य फूलकांत झा, बनगाँव थानाध्यक्ष हरीश चंद्र ठाकुर, जवाहर नवोदय विद्यालय के वरिष्ट शिक्षक राहुल सिंह एंव अमरेन्द्र कुमार मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में पिद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विषयवार प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई जिसने अतिथियों का ध्यान गाकर्षित किया। प्रदर्शनी द्वारा छात्र-छात्राओं की विशेष प्रतिभाओं का प्रस्तुतीकरण देखने को मिला।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चैयरमैन वी०बी० झा के संबोधन भाषण द्वारा हुई। श्री झा ने इस कार्यक्रम को “कला, विज्ञान, गणित एंव साहित्य का महाकुंभ कहा।वहीं विधान परिषद् सदस्य अजय कुमार सिंह ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए बिहार की धरती एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने दशरथ मांझी से आर्यभट्ट तक के योगदान की चर्चा की।श्रीमति रेणु सिंह ने अपने संबोधन में कहा “मुझे यह जानकर काफी खुशी है कि शांति मिशन विद्यालय का अपना कुल गीत है जो कि अपने-आप में एक बड़ी उपलब्ध है।
सब- रजिस्टार डॉ. भास्कर ज्योति ने अपने संबोधन में कहा शांति मिशन एक्मी प्रांगण में यह देखकर काफी अच्छा लगा की यहाँ शिक्षकों द्वारा शिक्षा के साथ-साथ सृजनशीलता एवं रचनात्मकता पर भी बल दिया आता है।फ्यूजन फेयर 2015-26 कार्यक्रम विद्यालय में निदेशक ललित कुमार वर्मा, प्राचार्य केटी औन, उप-प्राचार्य पिंकी कुमारी, परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार झा एवं समस्त विद्यालय परिवार में देखरेख में सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का समापन उप-प्राचार्य श्रीमति पिंकी कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।




