अजय कुमार सहरसा
बिहार। 4 बिहार गर्ल्स बटालियन सहरसा के द्वारा रविवार को 78वाँ एनसीसी दिवस मनाया गया।इस कार्यक्रम में कुल 50 कैडेटों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर एनसीसी कैडटों ने देशभक्ति गीत एवं भाषण प्रतियोगिता में बढ चढकर भाग लिया।जिसमें मुख्य रूप से कैडेट अनुपम अंडर ऑफिसर अनुपम कुमारी कैडेट्स सृष्टि कुमारी, कैडेट कंचन कुमारी ने गीत गया और भाषण दिया।सुबेदार जेरोम राजन, सुबेदार जितेंद्र , हवलदार सुनील, हवलदार भारद्वाज ने कहा कि अनुशासन ही देश को महान बनाता है।अनुशासन से ही एकता अखंडता एवं देशभक्ति की प्रेरणा मिलती है।एनसीसी का उद्देश्य एकता व अनुशासन है जिसके माध्यम से एनसीसी कैडेट प्रशिक्षित होकर देशसेवा एवं समाज सेवा करते है।इस मौके पर जीसीआई दीक्षा , स्तुति और पूजा भी उपस्थित थे।साथ हीकैडेट को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।




