अमन चौधरी जिला कोऑर्डिनेटर नालंदा बिहार
बिहार। नालन्दा समाहरणालय स्थित हरदेव भवन बिहारशरीफ में जिला स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में दिनांक 14 से 18 दिसम्बर तक पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस एवं नियमित टीकाकरण से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा के क्रम में जिलेभर में दिनांक 14 से 18 दिसम्बर तक पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस एवं नियमित टीकाकरण के सफल संचालन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
- जिला टास्क फोर्स की बैठक में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं बाल परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रखण्ड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक में सभी सदस्यों को उपस्थिति सुनिश्चित किया जाए।
- पल्स पोलियो से संबंधित माईक्रोप्लान के अनुशार शत्-प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
- सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका के साथ बैठक कर पल्स पोलियो अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को सफल संचालन हेतु माईक्रोप्लान के अनुसार कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाए।
- नियमित प्रतिरक्षण में पूर्ण प्रतिरक्षण में 90 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले प्रखण्ड एकंगर सराय, सिलाव, परवलपुर एवं बिहार शरीफ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
- बी०सी०जी० एवं ओ०पी०भी० जीरो डोज में 80 प्रतिशत कम उपलब्धी करने वाले प्रखण्डों से कारण पृच्छा की गई एवं शत्-प्रतिशत उपलब्धी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
- ए०एन०सी० में 74.2 प्रतिशत एवं ए०एन०सी०-4 में मात्र 64.7 प्रतिशत उपलब्धी कम रहने के कारण सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्वास्थ्य संस्थानों को नियमित निरीक्षण किया जाए एवं सभी ए०एन०सी० ससमय कराते हुए संस्थागत प्रसव में सुधार लाया जाए।
- संस्थागत प्रसव में 50 प्रतिशत से कम उपलब्धी वाले प्रखण्ड कराय परसुराय, हरनौत, एकंगर सराय, बेन एवं इसलामपुर से स्पष्टीकरण पुछने का निर्देश दिया गया।
- अक्टुबर में सिजेरियन चण्डी, हिलसा, राजगीर एवं कराय परसुराय में सिजेरियन कम रहने के कारण संबंधित प्रभारी एवं चिकित्सा पदा० से स्पष्टीकरण पुछने का निर्देश दिया गया।
- परिवार कल्याण ऑपरेशन में सितम्बर के अपेक्षा अक्टुबर में उपलब्धी कम रहने के कारण सभी को निर्देश दिया गया कि सभी जगह अपने टीम/पी०पी०पी० के माध्यम से शत-प्रतिशत उपलब्धी कराना सुनिश्चित करें।
- बिन्द एवं कतरी सराय में एक्स-रे की सुविधा नहीं रहने के कारण संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर एक्स-रे संचालन कराना सुनिश्चित करें।
- एन०सी०डी० Screening में उपलब्धी मात्र 23 प्रतिशत रहने के कारण सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिय गया कि कम उपलब्धी वाले संस्थान के सी०एच०ओ० को चिन्हित कर प्रतिवेदन दें ताकि कार्रवाई किया जा सके।
- सभी संस्थानों में शत् प्रतिशत दवा उपलब्धता हेतु सभी संस्थान प्रभारी को निर्देश दिया गया।
- आशा का रिक्त पद पर अविलम्ब चयन करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (ICDS) नालन्दा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, नालन्दा, जिला संचारी रोग पदाधिकारी, नालन्दा, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, नालन्दा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, नालन्दा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, बिहारशरीफ,अनुमंडलीय अस्पताल, हिलसा एवं राजगीर, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, नालन्दा आदि उपस्थित थे।




