धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

सुपौल की धरती पर बुलडोजर बाबा का जलवा, भीमपुर में उमरा जन सैलाब!

भीमपुर की धरती पर रविवार को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य आगमन हुआ

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, November 10, 2025

सोयल आलम रिपोर्टर DAT NEWS सुपौल बिहार

छातापुर प्रखंड अंतर्गत भीमपुर की धरती पर रविवार को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भव्य आगमन हुआ । नीरज सिंह बबलू के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। उसके स्वागत में उमरा जन सैलाब यह दर्शा रहा था की जनता के दिलों में आज भी राष्ट्रवाद विकास और हिंदुत्व की भावना कितनी गहराई से बसी हुई है। कार्य स्थल पर सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी थी। आसपास के पंचायतो से लेकर दूर दराज के गांवो तक से लोग ट्रैक्टर बाइक जीप और पैदल चलकर पहुंचे। भीमपुर का मैदान खचाखच भरा हुआ था हर दिशा में सिर्फ सिर ही सिर दिखाई दे रहा थे। योगी आदित्यनाथ को पहुंचते ही भीड़ ने “जय श्री राम “,भारत माता की जय ,और योगी योगी के नारे से पूरा माहौल गूंजा दिया। नीरज सिंह बबलू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विचार आज युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने कहा कि यह जनसभा भीमपुर के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगी।ओर भगवा झंडे लहरा रहे थे और युवाओं का जोश देखने लायक था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंच से अपने संबोधन में कहा कि बिहार की धरती हमेशा से बलिदान और संस्कार की धरती रही है। यहां की जनता ने राष्ट्र के सुरक्षा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है । “उन्होंने कहा कि विकास सुरक्षा और आत्मनिर्भर भारत का सपना अब हर राज के गांव तक पहुंचना चाहिए। अंत में उन्होंने यह भी कहा कि भारी जन समूह को देखकर जब 14 नवंबर को बिहार विधानसभा का जब ईवीएम खुलेंगे तो फिर एक बार एनडीए सरकार की संत नांक छातापुर के साथ-साथ पूरे बिहार के लिए होने जा रही है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई। मंच पर क्षेत्रीय नेताओं पार्टी पदाधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही। पूरा आयोजन अनुशासन और जोश का अद्भुत संगम था। महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। युवाओं ने भी भगवा पगड़ी पहनकर और डमरू बजाकर स्वागत किया। भीमपुर का पूरा इलाका मेले में तब्दील हो गया। दुकानें सजी हुई थी जगह-जगह पर स्वागत द्वारा बनाए गए थे। सड़क किनारे बच्चों एवं बुजुर्गों की उत्साह देखने लायक थी। इस मौके पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी। पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवकों ने पूरे आयोजनों को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम की समाप्ति पर नीरज सिंह बबलू ने कहा कि यह भीमपुर की ऐतिहासिक घड़ी थी। योगी आदित्यनाथ जी ने जिस समय और सरलता से जनता का अभिवादन स्वीकार किया, वह उनके जननेता होने का प्रमाण है भीमपुर की जनता देर तक “जय योगी जी”के नारे लगाती रही। पूरा इलाका आज उत्सव के रंग में डूबा दिखा।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले