धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

जाम की समस्या को लेकर त्रिवेणीगंज के आम जनता को पैदल चलना भी बड़ी मुश्किल

त्रिवेणीगंज नगर वासियो को कब तक जाम की समस्या झेलना पड़ेगा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, November 8, 2025

How long will the residents of Triveniganj city have to face the problem of traffic jam?

सोयल आलम सिटी रिपोर्टर सुपौल बिहार

बिहार। एन एच 327ई त्रिवेणीगंज बाजार से पुरव और पश्चिम जाने वाली मुख्य मार्ग सुपौल से अररिया जाने वाली सड़के है। जब से त्रिवेणीगंज मार्केट बना है। सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय जाम की समस्या को आम जनताओ को झेलना पड़ता है। सड़क चौड़ी ना होने के कारण लगातार जाम की समस्या देखना और झेलना पड़ता है। जब गाडी जाम फसता है तो लालपट्टी से लेकर खट्टर चौक तक सिर्फ और सिर्फ बड़े वाहन से लेकर दो वाहन एवं सिटी रिक्सा ही नजर आता है। कभी-कभार जाम लगभग 3 से 4 घंटा भी लग जाता है। पैदल चलने वालों को भी सड़क पार करना मुश्किल हो जाता है।

आखिरकार त्रिवेणीगंज नगर वासियो को कब तक जाम की समस्या झेलना पड़ेगा। नाही सड़क चौड़ी करण हो रहा है और नहीं बाईपास का निर्माण हो पा रहा है।सरकार दुवारा सिर्फ मापी हर साल किया जाता है। आखिरकार प्रशासन किया कर सकता है। जाम कि समस्या तब दूर होगा या तो सड़क चौड़ी करण हो या फिर बाईपास का निर्माण हो तब जाकर जाम कि समस्या दूर हो सकता है।बिहार सरकार के सांसद और विधायक को जाम कि समस्या का निदान करना चाहिए। ताकि लोगो को परेशानी से निजात पा सकते है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले