धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

राम चरण की ‘पेड्डी’ में रहमान–मोहित चौहान का धमाकेदार मेल

रहमान पहले से ही फिल्म के म्यूज़िक कंपोज़र हैं, जबकि चौहान की मौजूदगी ने उत्सुकता और बढ़ा दी

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, November 4, 2025

Rahman-Mohit Chauhan's explosive combination in Ram Charan's 'Peddi'

मुंबई (अनिल बेदाग) : भारतीय सिनेमा में एक बार फिर म्यूज़िक का महा संगम देखने को मिल सकता है। सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म ‘पेड्डी’ को लेकर अब चर्चा उसके म्यूज़िक की हो रही है। दरअसल, राम चरण ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें ए.आर. रहमान, मोहित चौहान और डायरेक्टर बुच्ची बाबू सना एक साथ नज़र आ रहे हैं। कैप्शन था – “व्हाट्स कुकिंग गाइज?” यानी “क्या पक रहा है दोस्तों?”

फैंस का मानना है कि रहमान और मोहित चौहान मिलकर फिल्म के लिए कोई खास गीत या थीम तैयार कर रहे हैं। रहमान पहले से ही फिल्म के म्यूज़िक कंपोज़र हैं, जबकि चौहान की मौजूदगी ने उत्सुकता और बढ़ा दी है। ‘उप्पेना’ फेम बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बन रही ‘पेड्डी’ एक रस्टिक इमोशनल ड्रामा बताई जा रही है। इसमें राम चरण, जान्हवी कपूर, शिवा राजकुमार और जगपति बाबू अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होगी और इसका संगीत अब से ही फैंस के दिलों में गूंजने लगा है।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले