धारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकारधारा 163 लागू मतगणना केंद्र के आसपास भीड़भार की अनुमति नहीं - एनसीआर की हवा दूषित प्रदूषण जानलेवा परिवहन विभाग ने कसी कमर सड़कों पर मुस्तैद - जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक - गाजियाबाद पहुंचें उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक - मोदीनगर में बंदरों से लोगों को नहीं कोई भी राहत,बाते दो माह में लगभग एक हजार लोग हुए शिकार

फुफेरे भाई ने रेप के बाद फेंका छत से नीचे,हालत गंभीर, शिकायत के बाद अब मामला दर्ज

फुफेरे भाई ने 17 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म कर छत से नीचे फेंक दिया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, October 31, 2025

A 17-year-old student was raped and thrown off the roof by her cousin.

दिल्ली एनसीआर ब्यूरो रिपोर्ट शिवा गुप्ता गाजियाबाद

गाजियाबाद छत पर सोई थी किशोरी, फुफेरे भाई ने रेप के बाद नीचें फेंका होश में आई तो सुनाई रूह कंपाने वाली बात। पूरा मामल गाजियाबाद के मोदीनगर का है जहां रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। फुफेरे भाई ने 17 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म कर छत से नीचे फेंक दिया। आरोपी आठ साल से किशोरी का शोषण कर रहा था।

यूपी में गाजियाबाद के मोदीनगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। 17 वर्षीय छात्रा के साथ उसके ही फुफेरे भाई ने घर की छत पर दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसे छत से नीचे फेंक दिया। पीड़िता गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी किशोरी से आठ साल से दुष्कर्म करता आ रहा था।

दरअसल, निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला परिवार 27 अक्टूबर की रात रोज की तरह घर में सोया हुआ था। परिवार के बाकी सदस्य नीचे थे। जबकि इंटर में पढ़ने वाली किशोरी छत पर सो रही थी। देर रात परिजनों ने अचानक चीख सुनी और देखा की बेटी नीचे गिरी पड़ी है। घायल अवस्था में उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया।अस्पताल में होश में आने के बाद किशोरी ने बताया कि रात में उसकी बुआ का बेटा कृष्णा निवासी रहीसपुर घर की छत पर आ गया था।

उसने जबरन दुष्कर्म किया और विरोध करने पर बेरहमी से पीटा। किशोरी ने जब मदद के लिए चिल्लाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसे छत से नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।किशोरी के बयान ने परिजनों के पैरों तले जमीन किसका दी। उसने बताया कि आरोपी पिछले 8 वर्षों से उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा था। पहली बार जब वो मात्र 9 साल की थी तब यह घिनौनी हरकत की गई थी। इसके बाद आरोपी धमकाकर बार-बार शोषण करता रहा। विरोध करने पर कई बार मारपीट भी की गई।

वहीं एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी कृष्णा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल किशोरी का इलाज जारी है। हालत में सुधार होने पर उसका बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया जाएगा।

खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले