कक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजनकक्ष, कुर्सी, मेज तक को कानून गो मोहताज - सहारनपुर में दिखा युद्ध स्तर का जज्बा: हवाई हमले के सायरन और ब्लैक-आउट के बीच 'नागरिक सुरक्षा' ने बचाई जिंदगियां - मोक्षायतन संस्थान में वसन्तोत्सव - जागरूक मतदाता -जागरूक राष्ट्र का प्रतीक है: शीतल टण्डन - सुभाष जयंती पर कमला फाऊंडेशन की ओर से हुआ कार्यक्रम का आयोजन

पति की घिनौनी हरकत: मुकदमा वापस न लेने पर पत्नी की अश्लील वीडियो वायरल

Bareilly Breaking: महिला ने अपने ही पति पर लगाए हैवानियत भरे आरोप

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, October 23, 2025

बरेली! बारादरी इलाके में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है! 3 साल से पति से अलग रह रही एक महिला ने अपने ही पति पर हैवानियत भरे आरोप लगाए हैं! पीड़िता का कहना है की पति और उसके परिवार वाले दहेज को लेकर लगातार उसे प्रताड़ित करते रहे यहां तक कि मामला थाने तक पहुंचने के बाद भी उनका अत्याचार कम नहीं हुआ!
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने वर्ष 2023 में ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था! इसके बावजूद आरोपी पति किसन और उसके भाई-बहन आए दिन घर में घुसकर गाली-गलौज करते और जान से मारने की धमकी धमकी देते रहे! महिला ने बताया कि 2 नवंबर 2023 को पति और उसके परिजनों ने उसके घर पर हमला किया और उसकी छोटी 16 वर्षीय बहन को बुरी तरह पीटा जिससे उसके नाक की हड्डी टूट गई! उस मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ मगर आरोपी बाज नहीं आए!
अब मामला और भी शर्मनाक हो गया है महिला का आरोप है कि शादीशुदा जिंदगी के दौरान उसके पति ने चोरी छिपे उसकी कुछ निजी वीडियो बना ली थी बाद में उसने दहेज केस वापस लेने के लिए दवाब बनाया जब महिला ने मना किया तो पति ने बदला लेने के लिए उन अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया!
पीड़िता ने बराबरी थाने में तहरीर देकर आरोपी पति और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी!

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले