दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो चीफ चंद्रप्रकाश
आगरा। इम्मानुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन यू.पी अर्बन प्रोजेक्ट आगरा द्वारा ईदगाह क्षेत्र के पार्षद श्री किशोर कुमार के सहयोग से नगला फकीर चन्द ईदगाह, आगरा में 11 अक्टूबर 2025 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के साथ एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। परियोजना अधिकारी राजकुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समाज में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना और दिव्यांग एवं वृद्धजनों के भावनात्मक व मानसिक कल्याण पर विशेष ध्यान देना बताया गया। सेंट जॉन्स कॉलेज से प्रोफेसर प्रियंका मेसी (विशेषज्ञ- मनोचिकित्सक) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। विशेषज्ञ- मनोचिकित्सक प्रियंका मेसी जी द्वारा दिव्यांगता एवं वृद्धावस्था में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, अवसाद और अकेलेपन से निपटने के उपायों पर चर्चा की। साथ ही योग, ध्यान और हास्य चिकित्सा (लाफ्टर थेरेपी) जैसे सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिससे उपस्थित सभी लोगों को सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण मैनेजर अदित सिंह द्वारा उपस्थित सभी लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए बताया कि अगर आप लोगों को स्वस्थ्य एवं लम्बी आयु तक जीवित रहना है तो हर हाल में खुश रहना होगा।
कार्यक्रम के दौरान एलिम्को संस्था द्वारा शिविर के माध्यम से पात्र दिव्यांग एव वृद्धजनों के लिए सहायक उपकरण जैसे- कमर की बेल्ट, गर्दन का पट्ठा, छड़ी, कान की मशीन, वैशाखी, ट्राईसाइकिल, इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वॉकर, आदि हेतु पंजीकरण कराया गया जिसके दौरान 5 दिव्यांग एवं 85 वृद्धजनों का पंजीकरण हुआ।
अंत में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को चाय के साथ रिफ्रेशमेंट कराया गया।






