सुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन - वीडियो वायरल करने का धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले 02 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार - आयुष विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र हसौद में विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजनसुबह उठते ही लगाते हैं सिगरेट का कश, ले सकती है आपकी जान - छात्रा की जान बचाने वाले युवक को पुलिस ने किया सम्मानित - अनुराग कश्यप, ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो पहुँचे लखनऊ के प्रतिभा थिएटर, निशानची का किया प्रमोशन - वीडियो वायरल करने का धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले 02 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार - आयुष विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र हसौद में विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन

वीडियो वायरल करने का धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले 02 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

पीडिता को अकेला पाकर उसको जबरन झाडी में ले जाकर पहले विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Friday, September 12, 2025

02 accused who raped a girl by threatening to make the video viral and 01 child struggling with law arrested

पुलकित दास महंत छत्तीसगढ़ प्रदेश स्टेट प्रभारी

थाना डभरा जिला सक्ती (छ.ग.)

नाम आरोपी

  1. रोशन पिता गजाधर साहू उम्र 20 साल साकिन कटौद डभरा जिला सक्ती छ०ग० ।
  2. कन्हैया यादव पिता रजिन्दर यादव उम्र 28 वर्ष साकिन कटौद थाना डभरा जिला सक्ती छ०ग०
  3. 01 विधि से संघर्षरत बालक ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना डभरा क्षेत्र की नाबालिक पीडिता अपने माता पिता के साथ थाना डभरा उपस्थित आकर दिनाँक 10.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज करायी यी की पीडिता दिनोंक 12.04.2025 को दोपहर 1.00 बजे अपने गाँव में अपने दादा दादी को टिफिन लेकर खाना पहुंचाने अकेले खेत जा रही थी ।

जो रास्ते में आरोपीगण एक राय होकर पीडिता के आने का इंतजार करते झाडी में छुपे थे जो पीडिता के आने पर मौके पर पीडिता को अकेला पाकर उसको जबरन झाडी में ले जाकर पहले विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया गया तथा आरोपी रोशन बरेठ तथा कन्हैया यादव के द्वारा अपने मोबाईल फोन से उसका विडियो बना लिया गया तथा पीडिता को विडियो वायरल करने का धमकी देकर आरोपी रोशन साहू के द्वारा भी पीडिता के साथ शारीरिक संबंध बनाया बताने से पीडिता की रिपोर्ट पर थाना डभरा मे विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कमांक 301 / 2025 धारा 70 (2),65 (1),61,3 (5) बीएनएस, 4 पाक्सो एक्ट, 67(बी) आई.टी. एक्ट* पंजीबद्ध कर घटना की सुचना उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया जो मामलें की गंभीरता को देखते हुये ।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भा.पु.से), अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री हरीश यादव एवं श्रीमति अंजली गुप्ता अनुअधिकारी पुलिस चन्द्रपुर (डमरा) के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित दिशा निर्देश दिया गया जिसके परिपालन मे तत्काल मामलें के तीनों आरोपीगणों का पता तलाश कर उनको 24 घंटे के अंतराल मे थाना लाकर आरोपीगणों से मोबाईल फोन जप्त कर आरोपीगणों को आज दिनाँक 11.09.2025 को गिर० कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना डभरा के समस्त स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले