मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का महापौर ने किया बैठक, अधिकारियों को किया सख्त निर्देश

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी प्रयागराज । आज दिनांक 24 जुलाई दिन गुरुवार को नगर निगम परिसर ,में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक की । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Thursday, July 24, 2025

दैनिक अयोध्या टाइम्स प्रयागराज ब्यूरो बृजेश केसरवानी

प्रयागराज । आज दिनांक 24 जुलाई दिन गुरुवार को नगर निगम परिसर ,में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के संदर्भ में अधिकारियों के साथ बैठक की । इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे साफ-सफाई, फॉगिंग, और एंटी लारवा दवा छिड़काव जैसे कार्यों को तुरंत प्रभाव से शुरू करें।

महापौर के निर्देश दिया की साफ -सफाई बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान रखने को कहा गया है,फॉगिंग मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए फॉगिंग का कार्य तुरंत शुरू करने का निर्देश दिया गया है,एंटी लारवा दवा छिड़काव मच्छरों के लारवा को नष्ट करने के लिए दवा छिड़काव का कार्य भी शुरू करने को कहा गया है ।

महापौर ने यह भी कहा जहां जहां पानी कम हो रहा है वहां पर तुरंत नगर निगम के द्वारा साफ सफाई दवा फागिंग की व्यवस्था पूर्ण हो जिससे नागरिकों को परेशानी न हो और गंदगी मुक्त शहर बने प्रयागराज । महापौर के कहा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होगा और बीमारियों के प्रसार को रोका जा सकेगा।

इस बैठक में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव प्रभारी स्वास्थ्य, महा प्रबंधक जलकर कुमार गौरव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश, जोनल अधिकारी नवनीत शंकवार, विकास गुप्ता मौजूद रहे ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले