ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा भव्य खादी महोत्सव, 2025-26 का समापन किया गया - सोनी सब लेकर आ रहा है हटके और खाने के शौकीन बंगाली जासूस ‘एकेन बाबू’ अब हिंदी दर्शकों के लिए - समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 95.6 क्विटल धान की हुई खरीदी - नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही - गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युगग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा भव्य खादी महोत्सव, 2025-26 का समापन किया गया - सोनी सब लेकर आ रहा है हटके और खाने के शौकीन बंगाली जासूस ‘एकेन बाबू’ अब हिंदी दर्शकों के लिए - समर्थन मूल्य पर धान खरीदीः जिले में अब तक 95.6 क्विटल धान की हुई खरीदी - नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही - गोदरेज की डिजिटल सतर्कता से घर की सुरक्षा का नया युग

छेड़छाड़ करने के मामले में आरोपी गिरफ्तार थाना अकलतरा पुलिस की त्वरित कार्यवाही

आरोपी के विरुद्ध धारा-296,115 (2), 74 बीएनएस के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर, आरोपी - भोला उर्फ दिनेश घिरही उम्र 25 वर्ष साकिन गुरूघासीदास चौक अकलतरा थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, November 18, 2025

Accused arrested in molestation case, prompt action by Akaltara police station

पुलकित दास महंत

  • मामले का विवरण
  • इस प्रकार है कि पीड़िता को दिनांक 17.11.25 को शाम को रस्ते में आरोपी भोला उर्फ दिनेश धिरही द्वारा बेईजत्ती करने की नियत से छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता बीच बचाव करते हुए चिल्लाई तो उसे अश्लील गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा जिसकी सूचना रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया था।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक भास्कर शर्मा थाना प्रभारी अकलतरा का सराहनीय योगदान रहा।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले