अजय कुमार/सहरसा
बिहार। समाहरणालय स्थित, जवाहर विकास भवन सभागार में सोमवार को जिला पदाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई ।इस बैठक में अपर समाहर्ता निशांत कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रभात कुमार झा ,वरीय उप समाहर्ता, निर्देश सामाजिक सुरक्षा कोषांग,राजीव रंजन,निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार,परिवहन पदाधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी,बीडी बुडको अन्य विभिन्न कार्य विभाग के सभी कार्यपालक अभियंता मौजूद रहे।जिला पदाधिकारी ने सभी विभाग की बारी बारी समीक्षा करते हुए शेष लंबित कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों में बनने वाले भवन के लिए सभी अंचलाधिकारी से जमीन उपलब्ध कराने के लिए पूर्व में पत्राचार किया गया था उसकी आदतन स्थिति क्या है इस पर समीक्षा की गई एवं सभी को प्रतिवेदन के साथ इस विषय को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।वही दूसरा मुख्य विषय सीडबलूजेसी एवं एमजेसी पर एक सप्ताह में कार्रवाई कर विधि शाखा को सभी प्रकार की सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।तीसरा मुख्य विषय बिहार सरकार के द्वारा हर सभी पंचायत एवं प्रखंड मुख्यालयों में विवाह भवन का निर्माण कराया जाना है।
इसके लिए भी सरकारी जमीन अधिग्रहण एवं जमीन की उपलब्धता के बारे में एक सप्ताह के अंदर सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस विषय पर काम कर जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आदतन स्थिति का जानकारी उपलब्ध कराएंगे।साथ ही इस बैठक में अनुपस्थित रहने पर वन प्रमंडल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता आरडब्ल्यूडी सहरसा, एलईएओ सिमरी बख्तियारपुर को स्पष्टीकरण पूछा गया।







