सुभाष जी सहरसा
सहरसा । जिला के मजदूर विरोधी किसान विरोधी कानून के खिलाफ वीर कुंवर सिंह चौक से सीटू एटक एवं किसान संगठनो के झंडों बैनर तले किसान मजदूरों का बड़ी जत्था सरकार के खिलाफ मजदूर विरोधी चार लेवर कोड बिल रद्द करों, बख्तियारपुर एवं सोनवर्षा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को निलंबित करों, किसानों के फसलों का सही दाम दो, एमएसपी की गारंटी करों, मैथा चक्रवर्ती तुफान से छति हुई फसल का उचित मुआवजा किसानों को दों , किसान मजदूर विरोधी सरकार मुर्दाबाद, हिटलर साही नहीं चलीं तो मोदी साही नहीं चलेगी, धान क्रय और भुगतान तुरंत सुरू करों, खाद बीज की किल्लत एवं कालाबाजारी पर रोक लगाओं, आदि गगन फेदी नारे लगाते हुए सहरसा जिला समाहरणालय पर पहुंचा जहां प्रतिरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया।
सीटू नेता नसीम उद्दीन की अध्यक्षता में चलें सभा को संबोधित करते बिहार राज्य किसान सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड विनोद कुमार ने डबल इंजन की सरकार किसान विरोधी मजदूर विरोधी जनविरोधी सरकार है जब से सत्ता में आई तो तब से अपने पूंजीपतियों मित्रों को खुश करने के लिए सुनियोजित तरीके से एक पर एक हमला कर रहे हैं मजदूरों ने अपने सहादत के बल पर 44 कानून बनाया लेकिन भाजपा सरकार ने अपने चहेते पूंजीपति दोस्त को फाइदा पहुंचाने के लिए 44 कानून खत्म कर चार लेवर कोड बिल लाया जो मजदूर वर्ग के घाव पर नमक छिड़क दिया जो बर्दाश्त नहीं करेंगे किसान आन्दोलन में शहीद किसान के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद ओमप्रकाश नारायण ने कहा भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार में कानून व्यवस्था फेल हैं ।
सरकार किसान के जमीन को छीनकर अडानी को 1050 एकड़ जमीन एक रूपया प्रति एकड़ दर से 33 साल के लिए दे दिया किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा किसान की धान की खरीद तुरंत चालू करने एवं भुगतान तुरंत सुरू करों खाद बीज कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाने, सीटू नेता दुखी शर्मा ने कहा बिहार बोर्ड के आदेश सं 74-2023 श्रम सं 15 पटना दिनांक 14.12.2023 के आलोक में ट्रेड यूनियनों का समन्वय समिति का यथा शीघ्र गठन करने, बीओसी अन्तर्गत पूर्व से लंबित पोटल से निरस्त किए गए सैकड़ों आवेदनों का यथा शीघ्र निष्पादन किया जाय, बिहार शताब्दी लंबित आवेदन का यथा शीघ्र निष्पादन किया जाय आदि मांग किया। उपस्थित किसान सभा नेता कृष्ण दयाल यादव, विजय यादव, कुलानन्द कुमार,खारानंद ठाकुर, रमेश यादव, अमर कुमार पप्पू, सीटू नेता व्यास प्रसाद यादव, दुखी शर्मा, मनोज शर्मा नसीम मिस्त्री, भवेश यादव, कुमार गुनांद सिंह, केशव कुमार, मो जुवेर, शंकर कुमार, पवन सादा उमेश पौदार, बलराम यादव आदि मौजूद थें।







