चकमार्ग कब्जे पर बवाल: एसडीएम कैराना के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा, मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना के आरोप - नरेन्द्र मोदी ने पवित्र प्रकाश उत्सव पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन किया - सुमन मिड्ढा की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, व्यापारिक व राजनीतिक जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - राष्ट्रीय लोकतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का 47वां का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया - कुल्हाड़ी से 26 वार कर पति को मार डाला: घटनास्थल पर टूटा बेलन, खून से सना सिलबट्टा दे रहे थे बर्बरता की गवाहीचकमार्ग कब्जे पर बवाल: एसडीएम कैराना के खिलाफ पत्रकारों का मोर्चा, मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना के आरोप - नरेन्द्र मोदी ने पवित्र प्रकाश उत्सव पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी को नमन किया - सुमन मिड्ढा की श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा जनसैलाब, व्यापारिक व राजनीतिक जगत ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - राष्ट्रीय लोकतंत्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी का 47वां का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया - कुल्हाड़ी से 26 वार कर पति को मार डाला: घटनास्थल पर टूटा बेलन, खून से सना सिलबट्टा दे रहे थे बर्बरता की गवाही

प्रेमिका से रात में मिल रहा था प्रेमी, गांववालों ने पकड़ करा दी शादी!

दुल्हन बोली- कोई हमें जुदा नहीं कर पाएगा

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Monday, December 15, 2025

भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले से पकड़ौआ विवाह का एक और मामला सामने आया है। शनिवार देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद गांव के पास स्थित मंदिर में दोनों की हिंदू रीति-रिवाज से शादी करा दी गई। यह घटना कहलगांव थाना क्षेत्र के शिवनारायणपुर अंतर्गत ज्योतिपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार, युवती ने अपने प्रेमी को रात के समय मिलने के लिए बुलाया था। दोनों की मुलाकात के दौरान ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। इसके बाद गांववालों ने लड़का-लड़की को पकड़ लिया और मंदिर के एक कमरे में बंद कर दिया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

पहले इनकार, फिर शादी…पांच महीने से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
घटना की सूचना मिलने पर गांव के बुजुर्गों के कहने पर युवक के परिजनों को बुलाया गया। शुरुआत में लड़के के परिवार ने शादी से इनकार किया, लेकिन ग्रामीणों के दबाव के आगे वे मान गए। इसके बाद रात में ही मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करा दी गई। प्रेमी राजीव कुमार ने बताया कि वह और पूजा पिछले पांच महीनों से एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के घर आधा किलोमीटर के दायरे में हैं। राजीव के मुताबिक, कॉलेज आते-जाते समय दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसके बाद बातचीत बढ़ी और रिश्ता गहरा हो गया।

शिव मंदिर में होती थी दोनों की मुलाकात
दोनों की मुलाकात अक्सर युवती के घर के पास स्थित एक शिव मंदिर में होती थी। यहां रोज शिव चर्चा होती थी, इसी बहाने युवती घर से निकलती थी। शनिवार को भी वह मां से शिव चर्चा में जाने की बात कहकर निकली और प्रेमी को फोन कर बुलाया।


खबरें और भी

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले