रिपोर्ट-मनोज कुमार
सुल्तानपुर | जनपद चाँदा कोतवाली के गारापुर ग्राम की जहां देर रात करीब कुछ लोग आकर गारापुर ग्राम के व्यवसायी मक्खेलाल अग्रहरि के घर पर आकर लाठी, डंडों, ईंटों, पत्थर, हॉकी के द्वारा हमला किया गया। जिसमें ग्राम के सभी व्यापारी दहशत में आ गए। मामला इतना गंभीर था कि घर पर बहुत नुकसान हुआ है।
इसी बीच रात में बिजली विभाग से संबंधित आनन्द अग्रहरि जो कि रात्रि में बिजली बनाने जा रहे थे उनको भी रोककर गुंडों के द्वारा मारा गया है। पीड़ित परिवार से बात करने पर ये बताया कि तरही गांव के निवासी मुकेश सिंह और शिव श्याम उपाध्याय तथा उनके गुंडों के द्वारा यह हमला किया जिसमें कई समानों को भी नुकसान पहुंचाया गया है। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार दिन रात दावा करती है कि अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए है ।
वहीं दूसरी तरफ ऐसी घटनाएं योगी सरकार के वादों पर जोरदार तमाचा है। अपराधियों के द्वारा किया गया यह कृत्य सीसीटीवी कैमरा में कैद भी हुआ है मौकाए वारदात से अपराधियों के दो मोटरसाइकिल थी इस घटना के विरोध में व्यापारियों द्वारा दुकान बंद करके विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।






