संवाददाता बाबा संदीप श्रीवास्तव
सुल्तानपुर | जनपद के जयसिंहपुर विकासखंड के नवागत खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों को गति देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी जयसिंहपुर ब्लॉक जिले का बड़ा विकासखंड है, जहां कुल 89 ग्राम पंचायतें आती हैं।
इससे पहले यहां कार्यरत खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी का स्थानांतरण प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक कर दिया गया था। वहीं प्रतापपुर कमैचा के खंड विकास अधिकारी विमलेश चंद्र त्रिवेदी को 11 अगस्त को आदेश जारी कर जयसिंहपुर भेजा गया था निशा तिवारी के ट्रांसफर के बाद जयसिंहपुर प्रधान संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रमन सिंह सहित अन्य प्रधानों ने ब्लॉक सभागार में बैठक कर विरोध जताया था।
प्रधानों ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय को सौंपकर निशा तिवारी का ट्रांसफर रुकवाने की मांग भी की थी। हालांकि उनका स्थानांतरण रोका तो नहीं गया, लेकिन विमलेश चंद्र त्रिवेदी को भी जयसिंहपुर का कार्यभार नहीं सौंपा गया और उन्हें जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया चर्चा है कि ब्लॉक प्रमुख और तत्कालीन बीडीओ के बीच कुछ मतभेद हो गए थे, जिसके चलते स्थिति और उलझ गई।
प्रधानों के विरोध को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशासन ने मोतिगरपुर ब्लॉक में तैनात खंड विकास अधिकारी श्याम नारायण चतुर्वेदी को जयसिंहपुर विकासखंड का नया बीडीओ नियुक्त कर दिया अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि नए बीडीओ के कार्यभार संभालने के बाद विकास कार्यों को गति मिलेगी और लंबित योजनाओं को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।






