कानपुर (आयुष गुप्ता, पत्रकार) : टीवी दर्शकों के लिए खुशखबरी! स्टार प्लस पर 12 अक्टूबर को “स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025” का भव्य आयोजन प्रसारित किया जाएगा। यह अवॉर्ड शो इस बार और भी खास होने वाला है क्योंकि चैनल अपनी 25वीं सालगिरह (सिल्वर जुबली) मना रहा है।
हर साल की तरह इस बार भी चैनल ने अपने दर्शकों और कलाकारों के लिए शानदार तैयारियां की हैं। स्टार परिवार अवॉर्ड्स को टीवी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अवॉर्ड शोज़ में गिना जाता है, और इस बार चैनल इसे यादगार सिल्वर जुबली सेलिब्रेशन के रूप में पेश कर रहा है।
इस विशेष मौके पर उन सितारों और कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने सालों से स्टार प्लस को हर घर में अपनी पहचान दिलाई है। अवॉर्ड शो से पहले चैनल ने नया प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसमें इसकी लीडिंग स्टार्स रूपाली गांगुली (अनुपमा) और कनवर ढिल्लों (उड़ने की आशा) की झलक देखने को मिली।
ये दोनों सितारे शो को होस्ट करते नजर आएंगे और अपने मजेदार अंदाज़ से शाम को और भी खास बनाएंगे। चैनल ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा— “आपके चाहिते सितारों की अटेंडेंस है पक्की! क्या आप तैयार हैं धमाल और मस्ती भरी शाम के लिए?”
तो तैयार हो जाइए इस मनोरंजन भरी शाम के लिए —
देखिए ‘स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025’ केवल 12 अक्टूबर, शाम 7:00 बजे, स्टार प्लस पर।






