दैनिक अयोध्या टाइम्स-
सहारनपुर। समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव रूही अंजुम ने अपनी शादी की 13वीं सालगिरह पर एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें रक्तदाताओं ने थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान किया ।
सड़क दूधली मे आयोजित रक्तदान शिविर का PDA व ब्लड हेल्प लाइन के तहत किया गया। समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव रूही अंजुम ने कहा कि समय समय पर इस तरह के ब्लड कैंप लगने चाहिए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से आह्वान किया कि वो इस तरह के रक्तदान शिविर मे अपना सहयोग देने का काम करे।
समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव रूही अंजुम ने अपनी शादी की 13वीं सालगिरह पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर साबित कर दिया कि समाज सेवा के कार्यो में सभी को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए।
रिपोर्ट- धर्मेन्द्र कुमार





