आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के प्रशांत वीर ने रचा इतिहास, र - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत - यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, 17 मौते, 70 घायल - फारुख सईद ने सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में राजनाथ वर्मा के रूप में एक प्रभावशाली उपस्थिति और बहु-स्तरीय गहनता लाई है - 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश का सहारनपुर में हुआ आगाजआईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में अमेठी के प्रशांत वीर ने रचा इतिहास, र - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत - यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, 17 मौते, 70 घायल - फारुख सईद ने सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में राजनाथ वर्मा के रूप में एक प्रभावशाली उपस्थिति और बहु-स्तरीय गहनता लाई है - 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता कुराश का सहारनपुर में हुआ आगाज

छात्रों की कड़ी मेहनत लाई रंग पूरनपुर के भसीन इंटरनेशनल स्कूल को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

स्कूल के प्रबन्धक ने छात्रों को मेडल पहनाकर किया जोरदार स्वागत

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Thursday, December 4, 2025


पूरनपुर /पीलीभीत। छात्रों की कड़ी मेहनत और भविष्य में कुछ करने की लगन से नगर के भसीन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा बनाए गए साइंस मॉडल को सीबीएसई रीजनल लेवल साइंस प्रदर्शनी में दूसरा स्थान मिला है। यह प्रदर्शनी लखनऊ में आयोजित हुई थी। जिसको लेकर स्कूल के शिक्षक गण छात्रों को लेकर गए थे। वहीं लखनऊ प्रदर्शनी में पूरे प्रदेश तथा अलग अलग जनपदों से कुल 57 बच्चों ने प्रतिभाग किया। वहीं पूरनपुर के हसीन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र कक्षा-7 के ऋषभ शर्मा, कक्षा -8 के छात्र निपुण खण्डेलवाल तथा टीम मेंटर शुभम सिंह शामिल रहे।

वहीं यह जनपद तथा पूरनपुर नगर वासियों के लिए खुशी का विषय है कि होनहार छात्रों ने क्षेत्र ही नहीं बल्कि स्कूल तथा अपने गुरुजनों और परिजनों का नाम रोशन किया है। यहां पूरनपुर के छात्र हर दिन शिक्षा के क्षेत्र में नया इतिहास बनाकर नाम रोशन करने में महारत हासिल कर रहे हैं। वहीं होनहार छात्रों के वापस आने पर छात्रों का स्कूल में जोरदार स्वागत किया और स्कूल के प्रबंधक ने मेडल और प्रमाण-पत्र दिए। यह प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित हुई थी। वहीं शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रबंधक अक्षत भसीन ने विजेताओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट दिया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य संगीता भसीन ने छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। छात्रों ने बताया कि यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का प्रतिफल है। इसके लिए आने वाले समय में वह और कड़ी मेहनत करके अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब होंगे। वहीं स्कूल के प्रबंधक तथा शिक्षकों और छात्रों के परिजनों शुभचिंतकों में खुशी का माहौल और उनको शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले