अमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानितअमेठी में चला अग्नि सचेतक प्रशिक्षण अभियान। - नवरात्रि का धमाका-जुल्मी सावरिया पर थिरकेगा देश - स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारीयो कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन - स्टार स्टूडियो18 लेकर आया भारत की सबसे मशहूर अदालत फ़्रेंचाइज़ी 'Jolly LLB 3' का धमाकेदार ट्रेलर - राष्ट्रीय मानव अधिकार संगठन ने विधार्थियो को मैडल पहनाकर किया सम्मानित

संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान

संक्रामक रोगों से बचाने के लिए सचिव व प्रधान ने गांवों में चलाया अभियान

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Monday, September 8, 2025

पूरनपुर/ पीलीभीत ।विकासखंड की ग्राम पंचायतों बंदरबोझ नगरिया खुर्द कला, नौजलहा नकटाह, – बूंदी भूड़ सहित कई बाढ़ प्रभावित – गांवों में संक्रामक रोगों की रोकथाम – के लिए स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंध विशेष अभियान चलाया गया। सचिव राजेश कुमार गौतम के – निर्देश पर ग्राम पंचायतों में – सैनिटाइजिंग स्प्रे, एंटी लारवा का – छिड़काव एवं फॉगिंग की गई। लगातार हो रही बरसात और शारदा – नदी के उफान से क्षेत्र के कई गांव जलभराव की चपेट में हैं।

ऐसे हालात में मच्छरों और अन्य कीटों की संख्या तेजी से बढ़ने – लगी है, जिससे डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया और अन्य संक्रामक रोग फैलने का खतरा मंडरा रहा है।इसे देखते हुए प्रशासन और ग्राम पंचायतों की ओर से एंटी लारवा स्प्रे और सैनिटाइजिंग का छिड़काव कराया गया। सैनिटाइजिंग स्प्रे के माध्यम से पंचायतों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने की पहल की जा रही है।

वहीं फॉगिंग से गांव-गांव मच्छरों को नियंत्रित करने
का काम किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को संक्रामक रोगों से बचाया जा सके। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ की आपदा के बीच प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान से उन्हें काफी राहत मिली है। सचिव राजेश कुमार गौतम ने बताया कि बाढ़ प्रभावित पंचायतों में स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है।

लगातार निगरानी के साथ जरूरत पड़ने पर दवाइयों का छिड़काव और फॉगिंग दोबारा भी कराई जाएगी। गौरतलब है कि बाढ़ से प्रभावित इन गांवों में ग्राम प्रधान और सचिव के प्रयास से कई दिनों से खाद्य सामग्री का वितरण भी किया जा रहा है। अब स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के मोर्चे पर भी विशेष अभियान चलाकर ग्रामीणों को संक्रामक बीमारियों से बचाने की कोशिशें की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले