सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेतासड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल - एलडीए की अनंत नगर योजना में नाला निर्माण में हो रही धांधली - कबड्डी प्रतियोगिता में सोनबरसा विजेता

देश की दशा और दिशा को बदलने का काम करते हैं शिक्षक :अमित मिश्रा

नगर के पंचम दास इंटर कॉलेज में हुआ शिक्षकों का सम्मान समारोह

EDITED BY: DAT ब्यूरो चीफ

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

पूरनपुर/पीलीभीत। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें साल और पटका पहना कर सम्मानित किया गया और शिक्षक दिवस पर विस्तार से चर्चा करते हुए समाज में हो रही कुरीतियों पर मंथन किया गया , साथ ही शिक्षक दिवस ही नहीं एक अलग सभी शिक्षकों की बैठक कर रूप रेखा तैयार कर समाज को जागरूक करने हेतु शिक्षा के स्तर मजबूत करने के उद्देश्य से विचार व्यक्त किया।


आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह स्थानीय नगर के पंचम दास इंटर कॉलेज में ब्राह्मण महासभा के जिला महामंत्री महेंद्र मिश्रा एवं पूर्व प्रधानाचार्य दुर्वेश मिश्रा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती की दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पक्ष सम्मान समारोह में सभी अतिथियों को माला पहनकर स्वागत और अभिनंदन किया गया कार्यक्रम का संचालन सतीश मिश्रा ने किया ।

इस दौरान कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक पंडित राम अवतार शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना ,निरंकार पांडे ,ओम शर्मा ,देवेंद्र बंसल, दुर्वेश मिश्रा, सरदार मोहन सिंह ,छवि नाथ सैनी, जमुना प्रसाद गंगवार आदि लोगों को साल उड़ा कर पटका पहनकर सम्मानित किया गया और इस दौरान पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक ऑफ फार्मेसी के एचडी अमित मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों के निस्वार्थ योगदान और समाज के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका का सम्मान करना है। यह दिन शिक्षकों के परिश्रम को याद करने और शिक्षा की अलख जगाने वाले उनके प्रयासों को समर्पित है, ताकि वे छात्रों के जीवन में ज्ञान और नैतिकता का संचार कर सकें। आज के आधुनिक युग में शिक्षकों का मान सम्मान जो काम हुआ है।

उसके जिम्मेदार हम और आप हैं पूर्व अंतराल में शिक्षकों को छात्रों पर अंकुश लगाने की स्वतंत्रता थी, जो आज धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है और दुनिया में मां-बाप के बाद दूसरा गुरु शिक्षक है। और शिक्षक देश की दिशा और दशा बदलने मे अहम भूमिका निभाते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर तेज बहादुर सिंह तेजू समाजसेवी अशोक खंडेलवाल ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष आनंद मिश्रा एडवोकेट भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष महेश चंद्र मिश्रा अनुराग मिश्रा सरकार भारती के जिला अध्यक्ष मुनेंद्र पाल सागर लकी चिल्ड्रन स्कूल के प्रबंधक विजय नगी समाज सेवी रामपाल पांडे नितिन मिश्रा रितेश मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। और अंत में सभी आगंतुकों का आयोजक महेंद्र मिश्रा एवं दुर्वेश मिश्रा ने आभार भी व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले