पूरनपुर/पीलीभीत। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों का मंगलवार से बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर पुनरीक्षण कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन नायब तहसीलदार श्रीकांत दीक्षित ने तकियादीनारपुर में पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया।
नायब तहसीलदार श्रीकांत दीक्षित ने पुनरीक्षण कार्य के पहले दिन मंगलवार को मतदान केंद्र संख्या-101 प्राथमिक पाठशाला तकियादीनारपुर में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों का बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए जा रहे सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय बीएलओ राधाकृष्ण कुशवाहा गांव में मतदाताओं के परिवर्धन, संशोधन व विलोपित करने का निर्वाचक गणना पत्रक का सर्वे कार्य करते मिले। नायब तहसीलदार ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण 18 अगस्त से शुरू हो गया है, जिसमें बीएलओ द्वारा यह कार्य 29 सितंबर तक निरंतर चलेगा। इस पुनरीक्षण अभियान में समस्त ग्रामीण एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी लोग आयु व निवास प्रमाण पत्र की आईडी उपलब्ध कराकर अपना वोट अपने क्षेत्रीय बीएलओ से अवश्य बनवा लें।