
क्षेत्र के कई गांवों के पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में कुश्तियां जीती।
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो
पूरनपुर।/पीलीभीत नागपंचमी पर्व पर गांव अमरैया कलां में मेले के साथ दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में कुश्तियां जीती। कुश्तियों में अमरैयाकलां का दबदबा रहा।
तहसील पूरनपुर की ग्राम पंचायत अमरैयाकलां में नागपंचमी पर्व पर देवीस्थान पर मेला लगा। मेले में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ। जिसमें क्षेत्र के कई गांवों के पहलवानों ने पहुंचकर दंगल प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाई। दंगल में अमरैयाकलां के अनिकेत कुशवाहा ने खमरियापट्टी के मुकेश कुमार को, अमरैयाकलां के जसवीर कुशवाहा ने नवदिया धनेश के प्रदीप पासवान को, अमरैयाकलां के प्रियांश कुशवाहा ने खमरियापट्टी के मुकेश कुमार को, अमरैयाकलां के पवन कुशवाहा ने धर्मापुर के शिवम कुमार को, अमरैयाकलां के जसवीर कुशवाहा ने नवदिया धनेश के गौरव पासवान को, अमरैयाकलां के निखिल यादव ने लोहरपुरी के आकाश को, लोहरपुरी के सत्यपाल ने धर्मापुर के रोहित को, धर्मापुर के रोहित ने लोहरपुरी के करन को पटखनी दी। दंगल में दर्जनों पहलवानों ने अपनी-अपनी कुश्तियां आजमाई। दंगल में क्षेत्र के गांव खाता, लाह, लोहरपुरी, अमरैयाकलां, महादिया, सुखदासपुर, गौटिया, तकियादीनारपुर, लोधीपुर, धरमंगदपुर, भगवंतापुर, कान्हा टांडा, नरायनपुर बुजुर्ग, रुरियासलेमपुर, रुद्रपुर, रघुनाथपुर, खमरियापट्टी, गजरौला खास, धर्मापुर, पूरनपुर आदि कई जगह के लोग मौजूद थे। दंगल में प्रेमपाल राजपूत, पवन कुशवाहा, धर्मवीर कुशवाहा, रामशरन यादव, राजन कुशवाहा, शिवम कुशवाहा, अरविंद भारती, वीरू राजपूत, दयाराम, राजेश यादव, अनिकेत आदि मौजूद रहे।