हिन्‍दी को जनमानस की भाषा मानते थे गांधी जी - ब्रेन सर्जरी ने दिलाई 10 साल पुराने दर्द से राहत -  संजू राठौड़ का गाना “सुंदरी” बना सेंसेशन - सचिन समर्थित आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को मिली 100 एकड़ जमीन - जय संतोषी माता के अन्नपूर्णा संकुल में रात ८ बजे गरबा दांडीया कार्यशाला का दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ करवाया गयाहिन्‍दी को जनमानस की भाषा मानते थे गांधी जी - ब्रेन सर्जरी ने दिलाई 10 साल पुराने दर्द से राहत -  संजू राठौड़ का गाना “सुंदरी” बना सेंसेशन - सचिन समर्थित आरआरपी इलेक्ट्रॉनिक्स को मिली 100 एकड़ जमीन - जय संतोषी माता के अन्नपूर्णा संकुल में रात ८ बजे गरबा दांडीया कार्यशाला का दिप प्रज्वलित कर शुभारंभ करवाया गया

‘सहारनपुर गौरव सम्मान से सम्मानित हुई अनेक विभूतियां

मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ‘मेरा सहारनपुर मेरा गौरव’ का आयोजन

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Saturday, September 13, 2025

'My Saharanpur My Pride' organized in the series of cultural programs of Mela Gughal

सहारनपुर। मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यकमों की श्रृंखला में जनमंच सभागार में ‘मेरा सहारनपुर मेरा गौरव’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन बापू ज्वाला जी महाराज मंदिर की मां मिथलेश, योगगुरु पद्मश्री भारत भूषण, पूर्व मंत्री सरफराज खान, समाजसेवी नेता महेंद्र तनेजा, भाजपा नेता के एल अरोड़ा व चीफ वाड्रन राजेश जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया।

सरस्वती एवं गणेश वंदना से शुभारंभ हुए कार्यक्रम में सहारनपुर का नाम देश दुनिया में रोशन करने वाले प्रमुख 11 विभूतियों को ‘सहारनपुर गौरव सम्मान’ देकर सम्मानित किया गया। इनमें क्रिकेटर अंडर 19 इंडिया टीम के कप्तान मौ. अमान, इंडिया अंडर 19 टीम में एशिया एवं वर्ल्ड कप विजेता टीम के फास्ट बॉलर रहे वासु वत्स, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और हॉकी की यूपी ज्वाइंट सेक्ट्ररी मेनका टांक, एशिया शूटिंग विजेता एवं अंतरराष्ट्रीय शूटर अंकुर गोयल के अलावा सीआईएस अध्यक्ष रविन्द्र मिगलानी, उद्यमी रामजी सुनेजा, डॉ संजीव मिगलानी (चिकित्सा),सत्यवती यादव (शिक्षा) रंजना नेब (नृत्य) शमिल रहे।

पद्मश्री भारत भूषण, महापौर डॉ अजय कुमार, विधायक राजीव गुंबर व देवेंद्र निम,पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शीतल विश्नोई व पूर्व राज्यमंत्री सरफराज खान ने उक्त सभी विभूतियों को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। गायिका रूपाली जग्गा और अभिनेत्री कायनात अरोड़ा की अनुपस्थिति में उनके परिजनों को सम्मान चिह्न प्रदान किये गए। इसके अलावा समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं तथा कांवड़ सेवा के लिए सिविल डिफेंस सहित एक दर्जन से अधिक कांवड शिविर संचालकों को भी सम्मानित किया गया।
सहारनपुर के इतिहास पर विशेष डॉक्युमेंट्री कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहीं। एक ओर जहां तूफानी बाबा ने भगवान शिव के गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया वहीं एंजेल्स एकेडमी के बच्चों ने मेले के गीत पर भव्य प्रस्तुति दी। ब्लू बैंड ने देश भक्ति के गीतों से समां बंाधकर वाहवाही लूटी। इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक पार्षद प्रियंका व सह संयोजक दीपक अरोड़ा के अलावा अक्षू छाबड़ा, गगनदीप रल्हन कार्तिक खुराना तथा सजल अरोड़ा आदि ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद युनुस एवं शिवमणि त्यागी ने किया।
कार्यक्रम में क्वांटम यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ अमित दीक्षित, वरिष्ठ समाजसेवी विश्वजीत पुंडीर, डॉ पंकज खन्ना, योगेश दहिया, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, संदीप शर्मा, डॉ. परम बत्रा, विवेक मनोचा, सुरेंद्र मोहन चावला, कार्तिक खुराना, बब्बू प्रूथी, उदयकरण बत्रा, मोनिका अरोड़ा, काजल खुराना, रेखा चावला, सहित बड़ी संख्या में पार्षद एवं गणमान्य लोग शामिल रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले