मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कृष्णा देवी बालिका पी.जी. कॉलेज लोहिया पुरम आवास विकास फर्रुखाबाद में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ में शास्त्रीय एवं सुगम संगीत

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Sunday, September 7, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद । उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संभागीय शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन कृष्णा देवी बालिका पी.जी. कॉलेज लोहिया पुरम आवास विकास फर्रुखाबाद में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ में शास्त्रीय एवं सुगम संगीत प्रतियोगिता की प्रदेश संयोजिका श्रीमती रेनू श्रीवास्तव केन्द्र संयोजक सुरेन्द्र पाण्डेय, अनुराग यादव ने सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया।

कार्यक्रम में दयाल बाग विश्वविद्यालय आगरा की दरश अघारी ने गायन व डॉ शिव शंभू कपूर ने वादन व लखनऊ की रंजना श्रीवास्तव ने नृत्य में निर्णायक की भूमिका निभाई। बाल वर्ग कथक में नव्या गुप्ता ने प्रथम स्थान, प्रतीक्षा सिंह ने द्वितीय स्थान, अनन्या गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग में तबला में गौरी पाण्डेय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा नित्य रस्तोगी ने कथक में तृतीय स्थान प्राप्त किया। किशोर वर्ग भजन गायन में आकाश तिवारी ने प्रथम स्थान व स्वयं दीक्षित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

युवा वर्ग में वैभव मिश्रा ने गजल गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाल वर्ग में स्निग्धा ने भजन गायन में द्वितीय स्थान सिंजा ने ख्याल गायन में तृतीय स्थान प्राप्त किया। युवा वर्ग में पार्थ मिश्रा ने भजन गायन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। प्रदेश संयोजिका रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगिता संगीत नाटक अकादमी लखनऊ में आयोजित होगी जो कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता होगी। इस दौरान अरविंद दीक्षित, अनुभव सारस्वत, दीपक दीक्षित, सूक्ष्मा पाण्डेय, डॉ अरिमर्दन सिंह, डॉ रेजिना शहर, ममता यादव राजीव कुमार आदि उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले