मंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौलमंडली बैठक में बसपा के पदाधिकारी ने अब्दुल मन्नान को दिलाई बसपा की सदस्यता - क्षेत्र को अंधेरे से उजाले में बदलने का कार्य किए : पारसनाथ यादव - सड़क हादसा में एक ही सड़क पर बुझ गया तीन पीढ़ियों का चिराग, दादी बेटे और पोते की मौत - "लाइट्स, कैमरा, डेकोर"-दीपिका पादुकोण का शानदार स्क्रीन रिटर्न -  कुमार सानू–मधुश्री की जोड़ी ने रचा रोमांटिक माहौल

अमैयापुर गांव का मुख्य मार्ग बना तालाब, पांच वर्षों से ग्रामीण झेल रहे हैं मुसीबत

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद | अमृतपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमैयापुर पश्चिमी के ग्रामीणों को वर्षों से जलभराव की गंभीर समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण रास्ता पूरी तरह

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Tuesday, August 5, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान

फर्रूखाबाद | अमृतपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमैयापुर पश्चिमी के ग्रामीणों को वर्षों से जलभराव की गंभीर समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण रास्ता पूरी तरह जलमग्न रहता है। यह मार्ग रतनपुर पमारान से बड़ागांव को जोड़ता है, जो अब कीचड़ और गंदगी से भरे एक तालाब का रूप ले चुका है।ग्रामीणों ने बताया कि बीते 5-6 वर्षों से यह समस्या बनी हुई है, लेकिन न तो पंचायत और न ही प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम उठाया गया है। आए दिन लोग इस जलभराव में फिसलकर गिरते हैं, जिससे चोट लगने की घटनाएं आम हो चुकी हैं। साथ ही, गंदगी और बदबू के कारण बीमारियां भी फैल रही हैं, जिससे गांव के लोग डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसी बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।
इस मौके पर ग्रामीण रामनिवास राजपूत, ओमपाल सिंह, रामकिशोर, रामदत्त, रामदास, राजवेश, लालाराम, श्यामबाबू वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
इन सभी ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग की सफाई, जल निकासी एवं मरम्मत की व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें इस गंभीर समस्या से राहत मिल सके।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले