ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद राजेपुर
फर्रूखाबाद | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे संपूर्ण अभियान के अंतर्गत आकांक्षी विकास खंड राजेपुर में शनिवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़े फ्रंटलाइन वर्कर्स को उनके बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।इस सम्मान समारोह में एनम (ANM), आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ये सभी कर्मी ब्लॉक क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की अंतिम छोर तक पहुँच सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पल्लव सोमवंशी ने कहा कि वास्थ्य प्रणाली ही मजबूत राष्ट्र की नींव है। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को बधाई देते हुए भविष्य में और भी उत्साहपूर्वक कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी श्री सुनील जायसवाल,एडीओ पंचायत अजीत पाठक,बीपीएम डॉ. रोहित कुमार, बीसीपीएम बिनीता,बीएमएम वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे।अधिकारियों ने संयुक्त रूप से कर्मठ और निष्ठावान स्वास्थ्यकर्मियों की सेवा भावना को सराहा और कहा कि इनके सहयोग से ही संपूर्ण अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है।कार्यक्रम में चयनित कर्मियों को उनके विगत कार्यों की समीक्षा के आधार पर सम्मान पत्र वितरित किए गए। इस सम्मान से न सिर्फ कर्मियों का मनोबल बढ़ा, बल्कि अन्य सहयोगियों को भी प्रेरणा मिली।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों द्वारा जनभागीदारी और सामुदायिक सहभागिता की महत्ता पर जोर दिया गया और सभी से अपील की गई कि वे निरंतर जागरूकता फैलाने में सहयोग करें।