मुसाफिरखाना पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 चोरी की दोपहिया बरामद - सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ - इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।मुसाफिरखाना पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, 02 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 चोरी की दोपहिया बरामद - सीपी राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ - इंडो-नेपाल सीमा पर कर दी गई कड़ी सुरक्षा व्यवस्था - गोमती उद्गम स्थल माधोटांडा में चार दिवसीय नौ कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ की रूपरेखा तैयार की गई। - पंडित कमल पाठक ने सीता स्वयंवर का प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।

लिंक एक्सप्रेसवे नहीं बनने दिया जाएगा होगा जबरदस्त विरोध अजय कटियार

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रुखाबाद | आपको अवगत कराते चले कि जनपद फर्रुखाबाद में लिंक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए जिला प्रशासन इस समय नाप जोक करा रहा है जिससे किसानों की धड़कने तेज हो गई है क्योंकि आज जमीनों की कीमत आसमान छू रही है और

EDITED BY: DAT BUREAU

UPDATED: Wednesday, July 30, 2025

ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान

फर्रुखाबाद | आपको अवगत कराते चले कि जनपद फर्रुखाबाद में लिंक एक्सप्रेसवे बनाने के लिए जिला प्रशासन इस समय नाप जोक करा रहा है जिससे किसानों की धड़कने तेज हो गई है क्योंकि आज जमीनों की कीमत आसमान छू रही है और जिला प्रशासन की तरफ से जो सर्किल रेट है वह बहुत कम है जिससे किसान अपनी जमीनें किसी भी कीमत पर नहीं देगा।
इस अवसर पर बोलते हुऐ प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य ने कहा कि फर्रुखाबाद का किसान पहले से ही बिजली,खाद,की महंगाई और आलू की सुस्त कीमतों से परेशान है। और ऊपर से लिंक एक्सप्रेसवे ने किसान की धड़कने बढ़ा दी है। इसी कड़ी में कानपुर मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी शंकर जोशी ने कहा कि हम लिंक एक्सप्रेसवे किसी भी कीमत पर नहीं बनने देंगे।
इसी प्रकार जिला अध्यक्ष अजय कटियार ने कहा कि लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का कोई महत्व ही नहीं है क्योंकि जहां से लिंक एक्सप्रेसवे निकला जा रहा और हरदोई जिले के कौंसिया में जोड़ा जाएगा तो वहीं से हमारे जनपद में नेशनल हाईवे 730 C पहले से ही जनपद में मौजूद है इसी हाइवे को सिक्स लेन में तब्दील करके किसानों की जमीनों को बचाया जा सकता है। क्यों कि लिंक एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय हाइवे 730 सी समानांतर ही है इसलिए इस एक्सप्रेसवे का कोई महत्व नहीं है और इस एक्सप्रेसवे के बहाने सरकार किसानों की जमीनों को एक्सप्रेसवे कट के बहाने अपने सरकारी दोस्तो को देना चाहती है अगर ऐसा नहीं है तो फिर जो कट बनाए जाएंगे उन कटो को घुमावदार क्यों बनाया जाएगा और आगे बोलते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिले में खाद की कमी और जिले के बिजली विभाग के अधिकारी उत्तर प्रदेश की सरकार के आदेशानुसार नलकूपों पर बिजली नहीं दे रहे है। और इस समय जनपद का आलू किसान अपने आलू के गिरते हुय भाव को लेकर बहुत परेशान है ।यही स्थित रही तो जनपद का आलू किसान बर्बाद हो जाएगा आलू किसानों के लिए भी जिले जन प्रतिनिधियो को सोचना चाहिए और उनकी बात को लोक सभा और विधान सभा में आवाज को उठाना चाहिए ।इसी के साथ जनपद की गंगा नदी के किनारे बसे गांव में एक ही फसल ले पाते है। उनके लिए बांध बनाना बहुत जरूरी है जिले के जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट की राजनीति करते है ।वोट लेने के बाद गांवों की तरफ मुड़कर भी भी देखते हम कहते है ।एक बार उन किसानों की तरफ भी देखो जो साल में सिर्फ एक बार फसल ले पा रहे हैं किसान यूनियन टिकैत उन किसानों के लिए बांध बनवाकर ही रहेंगे।इस अवसर पर जिला संरक्षक छविनाथ शाक्य,कृष्ण गोपाल मिश्रा,ब्रजेश गंगवार,संजीव सिंह सोमवंशी,अभय यादव,सुशील कुमार दीक्षित, बिजनेस यादव,पुजारी कटियार,गुड्डू यादव,संजीव यादव,राजेश गंगवार,संजीव मिश्रा,अरविंद गंगवार,सोनू सोमवंशी,कश्मीर गंगवार,शिवराम शाक्य,टिंकू यादव,सतीश कठेरिया,पवन जोशी, अनिकेश गंगवार,बबलू खटीक,संजय सिंह,दिनेश सिंह अनुराग गंगवार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिले