ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
फर्रूखाबाद | कायमगंज सौंपे गए ज्ञापन में व्यापारी नेताओं ने महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा व्यापारियों का नए-नए तरीकों से किए जाने वाले उत्पीड़न का उल्लेख कर व्यापारियों की कठिनाईयों को विन्दुबार बताते हुए समाधान हेतु आदेश पारित करने का सीएम उत्तर प्रदेश से अनुरोध किया है । ज्ञापन में कहा गया है कि :- मनमाने तरीके से किये गये जी.आई. सर्वे के अनुसार अनाप-शनाप हाउस टैक्स बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी शासनादेश संख्या 912/नी-9-24-85 ज/05 टी०सी०-1 लखनऊ 28 जून 2024 को लागू नहीं किया जा रहा है। अतः जी.आई. सर्वे के अनुसार बनाए बए बिलों को तत्काल निरस्त किया जाये तथा पुरानी व्यवस्था के अनुसार बनाए गए बिलों को मान्यता दी जाए तथा शासनादेश संख्या 912/नौ-9-24-85 ज/05 टी०सी०-1 लखनऊ 28 जून 2024 को सभी महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में लागू करने का आदेश पारित किया जाए ।
वहीं कश्वमूशयल व औधोगिक हाउस टैक्स लागू करते समय डेप्रीसिएशन का लाभ दिए जाने की मांग की, वहीं यह भी कहा कि जहाँ सीवर नहीं है उन क्षेत्रों में सीवर टैक्स न लगाये जाने के आदेश पारित किये जाने , व महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों द्वारा गृह कर के साथ जलकर की भी वसूली की जा रही है, जबकि बाजारों में पेय जल की समुचित व्यवस्था नहीं है। अतः सभी बाजारों में पेय जल के लिए वाटर कूलर लगाये जानें तथा उनके उचित रख रखाव की व्यवस्था किये जाने का आदेश पारित करने एवं महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिकारी निर्धारित समय पर उपलब्ध नहीं होते है, जन समस्या निस्तारण हेतु उन्हें शासन द्वारा निर्धारित आम जनता से मिलने का समय 10 से 12 बजे तक कार्यालय में उपलब्ध रहते हुए जन सामान्य से मिलने के लिए उपलब्ध रहने का आदेश पारित कर अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए । बरसात में जल भराव व कूड़ा निस्तारण की सही व्यवस्था न होने की बात का उल्लेख कर कहा कि इसी कारण बीमारियाँ फैलती हैं व बरसात में हो रहे जल भराव से व्यापारियों को ,दुकानों व मकानों में हो रहे जल भराव से भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। अतः कूडा निस्तारण व जल भराव को रोकने के समुचित उपाय करने , नाले नालियों, गली, सड़क, खड़ंजे व स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था बद्तर स्थिति में है। इनके सुधार के लिए सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने,महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों एवं बन्दरों के आतंक से मुक्ति दिलाये जाने ,अतिक्रमण व जाम की समस्या को समाप्त करने हेतु सभी महानगर, नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में स्ट्रीट वेण्डर अधिनिमय 2014 को लागू किये जाने जैसी समस्याओं हेतु आदेश पारित कर संवंधित आदेशों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने का प्रदेश के मुख्य मंत्री से अनुरोध किया गया है । ज्ञापन अवसर पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज कौशल,नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, नगर महामंत्री अमित सेठ, जिला महामंत्री शिव कुमार शाक्य ,जिला उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल,राकेश कठेरिया,नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसीम अंसारी ,उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, लखपति बाबू सक्सेना, वरिष्ठ नगर मंत्री सुधीर गुप्ता,संगठन मंत्री मुस्तफा भाई, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि दुबे,महिला नगर अध्यक्ष मधु गंगवार,महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी राजपूत,महिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी राठौर, अनूप कौशल,हरिओम कौशल – सहित काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।