ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
कमालगंज”यह यूपी का कोई पिछड़ा इलाका नहीं, ये फर्रुखाबाद जिले का कमालगंज विकासखंड है और आप देख रहे हैं कन्हैय नगला मजरा, जहां बरसात के बाद ज़िंदगी घुटनों तक पानी में डूबी हुई है।”गांव की गलियां नालों में तब्दील हो चुकी हैं, और पानी में डूबे रास्ते लोगों के धैर्य को डुबो रहे हैं।ये हालात कुदरती नहीं, प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम हैं।
ग्राम पंचायत के जिम्मेदार? — शायद शहर में बैठकर बारिश की चाय का लुत्फ उठा रहे हैं।बीडीओ कमालगंज त्रिलोकचंद्र शर्मा मौके पर आना तो दूर, तस्वीरें देखना भी गवारा नहीं समझते और जिलाधिकारी महोदय आशुतोष कुमार द्विवेदी ने अभी तक इन गांवों की सुध नहीं ली है।यह सिर्फ पानी नहीं है, ये प्रशासन की असंवेदनशीलता का गंदा प्रतिबिंब है।न सड़क दिखती है, न सुरक्षा यहां सिर्फ सरकार की चुप्पी और अफसरों की अनदेखी नजर आती है।
कन्हैय नगला में विकास तो नहीं, मगर गंदा पानी जरूर बह रहा है। गांव की जनता अब इंतज़ार नहीं कर रही — वह सवाल पूछ रही है। और अब जवाब देने की बारी है जिम्मेदारों की।”
