
ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम महमदपुर गढ़िया में शनिवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब गांव के पुल के नीचे एक 18 वर्षीय अज्ञात युवती का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। शव को देखकर ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य एकत्र किए।युवती की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। उसके पास कोई पहचान संबंधी कागजात नहीं मिले हैं। उसने काले रंग का लोवर, स्पोर्ट्स शूज और काला-सुनहरा छोटेदार टॉप पहना हुआ था। युवती के शरीर पर किसी भी प्रकार का टैटू या गहना नहीं पाया गया, जिससे पहचान में मदद मिल सके।घटना की गंभीरता को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बताया।”महमदपुर गढ़िया के पुल के नीचे अज्ञात युवती का शव मिला है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। संभवतः युवती ने पुल से कूदकर जान दी है। फिर भी सटीक कारण जानने हेतु शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फील्ड यूनिट द्वारा आवश्यक साक्ष्य भी एकत्र किए गए हैं।गांव के प्रधान हाकिम ने जानकारी दी कि बीती रात बदनपुर गांव का एक मानसिक रूप से अस्वस्थ वृद्ध लापता हो गया था, जिसकी तलाश में परिवारजन महमदपुर पुल की ओर गए थे। वहीं, पानी में एक शव दिखाई पड़ा, जिसे पास जाकर देखने पर पता चला कि वह किसी युवती का शव था। रात में ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस अधिकारी व महिला पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे।महिला पुलिस ने शव की तलाशी ली, लेकिन युवती के पास न कोई पर्ची, न कोई मोबाइल, न पहचान पत्र और न ही कोई ऐसा सुराग मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। रात में ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी है और युवती की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस आसपास के थानों से लापता युवतियों की जानकारी जुटा रही है।