ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद के बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवा व उनकी पूरी कमेटी को अंगवस्त्र एवं कार्ड गले में पहना कर सम्मानित किया और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिला कर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कहा इस मौके पर काफी संख्या में लोग साथ मौजूद रहे । श्री मनीष द्विवेदी जी फ्रंटल जिला कोडीनेटर,श्रीमती शकुंतला देवी जी जिला अध्यक्ष, श्रीमती अर्चना राठौर नि. वर्तमान प्रदेश सचिव,उजैर भाई,पुन्नी शुक्ला पूर्व शहर अध्यक्ष,आसिफ भाई महा सचिव, हिलाल शफीकी, असलम खान,डाल चंद्र कठेरिया,प्रभात कटियार,यामीन,अजहरुद्दीन,मनोज कुमार जिला सचिव सोशल मीडिया, धर्मेंद शाक्य, आदि उपस्थित रहे।
