ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रूखाबाद
अमृतपुर थाना मिर्जापुर जिला शाहजहांपुर निवासी किन्नर लैला अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंझा की मडैया में नेक मांगने गए थे। यहां के रहने वाले राजपाल की पत्नी सरिता को बेटा हुआ था। जिसकी खुशी में किन्नरों का जत्था ढोल मजीरे के साथ वहां पहुंचा और नाच गाना कर लोगों को रिझाने लगा और अपना मोबाइल वहीं चारपाई पर रख दिया। जब थोड़ी देर के बाद देखा तो वहां से मोबाइल गायब हो चुका था। गाना बजाना के दौरान वहां भीड इकट्ठा हुई और 35 हजार रुपये की कीमत का मोबाइल चोरी हो गया। तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की लोगों से पूछताछ की लेकिन मोबाइल नहीं मिल सका। इसके बाद किन्नरों ने थाना अमृतपुर में पहुंचकर मोबाइल चोरी होने की जानकारी लिखित में पुलिस को दी। पुलिस ने भी मोबाइल दिलाने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।