ब्यूरो चीफ विपिन सिंह चौहान फर्रुखाबाद
जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता मे 01 करोड़ से अधिक के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया , बैठक में जनपद में चल रही 66 योजनाओं की समीक्षा की गई ।
जिलाधिकारी द्वारा उ0प्र0 जल निगम ग्रामीण को ढिलावल व सिरौली पेयजल परियोजना के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई,यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 द्वारा कराये जा रहे कार्यो को टाइम से पूरा न होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिये, यू0पी0सिडको के कार्यो की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यो की अत्यधिक धीमी गति पर अधिशासी अभियंता को नोटिस देने के निर्देश,यू0पी0आर0एन0एस0एस0 के कार्यो की धीमी गति पर नाराजगी जताई।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्ण हो चुके कार्यो को नियमानुसार हैंडओवर की कार्यवाही कराने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यो में मानक व गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाये व सभी कार्यो को ससमय पूर्ण किया जाये,सभी अभियंता अपने प्रोजेक्ट का नियमित निरीक्षण करे व नवीनतम फोटोग्राफ उपलब्ध कराये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व संवंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।